9 year ago
अमेरिकी अंतरिक्ष संगठन `नासा` ने इस बात की पुष्टि की है कि साल 2015 काफी गर्म साल रहा है और दिसंबर 2015 सबसे गर्म महीना माना जा रहा है। कई एजेंसियों का मानना है कि साल 2016 भी गर्म सालों के रूप में सामने आएगा। वैज्ञानिकों की मानें तो 1800 से 1900 के दौर में तो तापमान महज 1 से 2 डिग्री सेल्िसयस की तेजी से बढ़ा लेकिन अब तक का रिकार्ड कायम हो रहा है और अगर यही स्थिति रही तो तापमान 3-4 डिग्री बढ़ जाएगा।
पूरी खबर पड़ें
प्रतिक्रिया दीजिए