9 year ago
सौर मंडल में नौवें ग्रह की मोहजुदगी के सबूत मिले है, जोकि हमारी पृथ्वी से काफी बड़ा है। सूत्रों के मुताबिक इस नौवें ग्रह का द्रव्यमान पृथ्वी से करीब 10 गुना ज़्यादा है और यह सूर्य का एक चक्कर लगाने में करीब 20,000 साल लेता है। इस नए प्लैनेट को `प्लैनेट नाइन` नाम दिया गया है। अमेरिका के कैलिफोर्निया प्रोधोगिकी संस्थान के बेटिगिन और माइक ब्राउन ने गणितीय मॉडलिंग और कंप्यूटर सिमुलेशन के ज़रिये ग्रह के अस्तिव की खोज की है।
पूरी खबर पड़ें
प्रतिक्रिया दीजिए