9 year ago
फिच ग्रुप कंपनी की एक रिसर्च के अनुसार भारत में बिजली उत्पादन के क्षेत्र में अन्य विकल्पों की मौजूदगी की बावजूद कोयला अगले दस सालों में भी प्रमुख संसाधन बना रहेगा। कंपनी ने बताया है कि 2025 तक भी 66% के बिजली उत्पादन में मुख्या स्रोत कोयला होगा। हालाँकि कार्बन इमिशन घटाने के उद्देश्य से सरकार स्वच्छ ऊर्जा के उत्पादन को प्रोत्साहन देने के लिए लगातार प्रयासरत है।पर अनुमान है बढ़ती घरेलू माँग के चलते उत्पादक कोयले का रुख करेंगे।
पूरी खबर पड़ें
प्रतिक्रिया दीजिए