9 year ago
गुरूवार को बिजली मंत्रालय के संयुक्त उद्यम एनर्जी एफीसिएंसी सर्विसेस लिमिटेड ने एक कार्यक्रम के तहत 5 लाख LED बल्ब वितरित किये हैं। बिजली मंत्री पीयूष गोयल ने कहा है कि अगले दो महीनों में वितरित किये गए LED बल्बों की संख्या दोगुनी होकर 10 लाख हो जाएगी। उन्होंने कहा कि इन बल्बों के इस्तेमाल से सालाना बिजली बिल में भारी कमी आएगी।मंत्रालय ने फ़रवरी के अंत तक 7 लाख और मार्च तक 9-10 लाख LED बल्ब वितरित करने की आधिकारिक सूचना दी है।
पूरी खबर पड़ें
प्रतिक्रिया दीजिए