9 year ago
इंडियन रेटिंग्स एंड रिसर्च ने आगामी वित्तीय वर्ष 2015-16 में आर्थिक विकास दर के बढ़ कर 7.9% हो जाने का अनुमान लगाया है। गौरतलब है कि इस वित्तीय वर्ष 2014-15 में GDP 7.4% ही रही है। एजेंसी ने 2012-13 के बाद से GDP में हो रही संतुलित बढ़ोत्तरी के भविष्य में भी जारी रहने का अनुमान लगाते हुए कहा कि मैक्रो पैरामीटर्स दर्शाते हैं कि आने वाले समय में भारत अपने समकक्ष अन्य देशों के मुकाबले बेहतर प्रदर्शन कर सकता है।
पूरी खबर पड़ें
प्रतिक्रिया दीजिए





























