9 year ago
गुजरात के कच्छ जिले में सीमावर्ती कोरी क्रीक इलाके में सीमा सुरक्षा बल के कश्ती दल ने रविवार को एक और पाकिस्तानी नौका बरामद की। 24 फुट लम्बी और 8 फुट चौड़ी यह नौका मछली मारने में इस्तेमाल होने वाली बताई जा रही है। दलदली क्रीक इलाके से बरामद इस नौका में से कोई भी शंकास्पद वस्तु नहीं मिली है। मामले की जांच की रही है। कहा जा रहा है कि PM मोदी के दौरे के दौरान पिछले माह भी इसी इलाके से लावारिस पाक नौका बरामद हुई थी।
पूरी खबर पड़ें
प्रतिक्रिया दीजिए