9 year ago
एक ओर जहाँ फेसबुक अपने यूजर संख्या बढ़ाने की कोशिश में लगा है, वहीं दूसरी ओर यह बात सामने आई है कि जर्मनी के कोर्ट ने फेसबुक के `फाइंड अ फ्रैंड ` फीचर को गैरकानूनी घोषित कर दिया है। जर्मनी के फैडरल कोर्ट ऑफ़ जस्टिस ने एक शॉकिंग फैसला लेते हुए कहा कि किसी की सहमति के बगैर फेसबुक द्वारा लोगों को ईमेल भेजे जाने को गैरकानूनी करार दिया है। बता दें फेसबुक की ओर से अभी इस बारे में कोई जवाब नहीं आया है।
पूरी खबर पड़ें
प्रतिक्रिया दीजिए