9 year ago
मशहूर अभिनेता शत्रुघन सिन्हा ने कोलकाता में एक लिटरेचर फेस्टिवल के दौरान एस प्रधान की किताब `एनीथिंग बट खामोश : दि शॅत्रुघन सिन्हा बायोग्राफी` के बारे में बात करते हुए बताया कि इस किताब में उनके सिनेमा की ख़ातिर घर छोड़ने से लेकर इंडस्ट्री में उनके कड़े संघर्ष और शादी के बाद रीना राय के साथ संबधों आदि के बारे में खुलकर चर्चा की गयी है । किताब के चैप्टर शॉटगन में रीना के साथ शत्रुघन के एक्स्ट्रा मैरिटल अफेयर का उल्लेख है ।
पूरी खबर पड़ें
प्रतिक्रिया दीजिए