9 year ago
इनएक्टिवेटेड पोलियो वैक्सीन ( IPV ) यानि पोलियो का इंजेक्शन टीका अप्रेल में लॉन्च हो जायेगा। IPV को ओरल पोलियो वैक्सीन के समानांतर बच्चो को लगाया जायेगा। पोलियो के तीनो वायरस टाइप-1, 2, 3 IPV का प्रदेश में राष्ट्रीय टीकाकरण अभियान के अंतर्गत सोमवार और मगंलवार को अंतिम दिन है। टाइप-2 वायरस के जड़ से ख़त्म होने बाद सरकार ने 25 अप्रेल 2016 से ट्राइवेलेंट वैक्सीन को बंद कर बाइवैलेंट(टाइप-1, 3 ) वैक्सीन लॉन्च किया जायेगा।
पूरी खबर पड़ें
प्रतिक्रिया दीजिए