9 year ago
ऑस्कर विजेता फिल्म आरगो से की जा रही फिल्म एयरलिफ्ट की तुलना पर फिल्म के अभिनेता अक्षय कुमार का कहना है कि यह तुलना एयरलिफ्ट का अपमान है क्यूँकि इस फिल्म की कहानी सच्ची घटना पर आधारित है। बकौल अक्षय-"हॉलीवुड फिल्म `आर्गो` की कहानी ईरान होस्टेज क्राइसिस के दौरान 6 अमरीकियों को छुड़ाने की है वहीं पर एयरलिफ्ट कुवैत इराक युद्ध के दौरान कुवैत में फंसे 1,70,000 भारतीयों को रिहा कराने के अभियान पर आधारित है।तो यह नक़ल कैसे हो सकती है।"
पूरी खबर पड़ें
प्रतिक्रिया दीजिए