9 year ago
फिल्म लगान में आमिर खान के साथ खास रोल प्ले करने वाले एक्टर राजेश विवेक का निधन हो गया है। लगान में उन्होंने आमिर खान के साथ `गुरन` का रोल अदा किया था, जो एक एस्ट्रोलॉजर था। उनके इस रोल की काफी तारीफ़ हुई थी, अमीर ने भी विवेक की काॅफी सराहना की थी। 66 साल के विवेक को शूटिंग के हार्ट अटैक हुआ। उन्हें हैदराबाद के हॉस्पिटल ले जाया गया। राजेश लगान के अलावा स्वदेश और कई हिट फिल्मों में काम कर चुके हैं।
पूरी खबर पड़ें
प्रतिक्रिया दीजिए