9 year ago
मशहूर नृत्य निर्देशक श्यामक डावर ने शाहरुख़ और गौरी के प्रेम संबंधों के शुरूआती दिनों के बारे में राज खोलते हुए ट्वीट कर कहा है कि जब गौरी उनकी डांस क्लास में डांस सीखने आती थीं तो शाहरुख़ बाहर खड़े होकर एक आदर्श प्रेमी की तरह उनका इंतज़ार किया करते थे । उन्होंने शाहरुख की विनम्रता की सराहना भी की । 6 साल के प्रेम सम्बन्ध के बाद शादी के बंधन में बंधने वाली इस जोड़ी ने पिछले साल अक्टूबर में अपनी शादी की 24वीं सालगिरह मनाई थी।
पूरी खबर पड़ें
प्रतिक्रिया दीजिए