9 year ago
RIT से पता चला है कि प्रधानमंत्री की महत्वाकांक्षी योजना `मेक इन इंडिया` का लोगो स्वदेशी नहीं है। भारत में स्वदेशी को बढ़ावा देने तथा विनिर्माण और कारोबार के क्षेत्र में क्रांति लाने के उद्देश्य से जारी इस अभियान का लोगो एक विदेशी कंपनी की भारतीय विंग ने बनाया है । एक RTI के जवाब में वाणिज्य और उद्योग मंत्रालय ने बताया कि साल 2104-15 के लिए क्रिएटिव एजेंसी चुनी गयी पुर्तगाली कंपनी विडेन+कैनेडी ने इस लोगो को डिज़ाइन किया था ।
पूरी खबर पड़ें
प्रतिक्रिया दीजिए