9 year ago
भारत में 1.4 लाख से ज्यादा लोग हर साल सड़क दुर्घटना में मारे जातें हैं जो कि अति दुर्भाग्यपूर्ण है । NDTV के रोड सेफ्टी कैम्पेन के दौरान इस समस्या के निदान के लिए अपनी प्रतिबध्यता व्यक्त करते हुए परिवहन मंत्री नितिन गडकरी ने कहा है कि संसद में लंबित नया `सड़क सुक्षा और परिवहन बिल` इस समस्या को अंत की ओर ले जायेगा । उन्होंने कहा कि चाहे लक्ज़री कार हो या सामान्य कार, दोनों में ही अब एयरबैग्स की अनिवार्यता निश्चित की जाएगी।
पूरी खबर पड़ें
प्रतिक्रिया दीजिए