9 year ago
माइक्रोसॉफ्ट ने विशेषतः टैबलेट कम्प्यूटर्स के लिए अगस्त 2012 में लांच किये विंडोज 8 का सपोर्ट बंद कर दिया है। अर्थात अब इस ऑपरेटर में सिक्योरिटी अपडेट्स नहीं मिलेंगे जिससे कम्प्यूटर हैकिंग तथा सुरक्षा सम्बन्धी अन्य समस्याओं के चपेट में आ सकता है। अब विंडोज-8 यूज़ करने वाले यूज़र्स के पास दो विकल्प ही बचे हैं :विंडोज 8.1 में अपग्रेड या विंडोज 10 में अपग्रेड । विंडोज 8.1 को 10 जनवरी 2023 तक सपोर्ट मिलेगा।
पूरी खबर पड़ें
प्रतिक्रिया दीजिए