9 year ago
मकर सक्रांति के पावन पर्व पर अर्धकुंभ मेले के पहले स्नान के लिए श्रद्धालु हरिद्वार और ऋषिकेश पहुंच रहे हैं। मकर सक्रांति का पुण्य काल गुरुवार रात1:30 बजे से शुक्रवार दोपहर 12 बजे तक रहेगा। अर्धकुंभ के पहले स्नान के लिए सभी तैयारियां पूरी कर ली गई है और सुरक्षा की दृष्टि से भी इंतज़ाम फुललप्रूफ़ किये गए हैं। अर्धकुंभ का मेला जनवरी से अप्रैल तक चलेगा, इसमें कुल 10 स्नान होंगें। पहला स्नान 14 जनवरी और आखरी स्नान 22 अप्रैल को होगा।
पूरी खबर पड़ें
प्रतिक्रिया दीजिए