9 year ago
क्रूड में लगातार जारी गिरावट का असर अब तेल कंपनियों पर दिखने लगा है। बीपी अगले 2 साल में एक्सप्लोरेशन और प्रोडक्शन से 4000 कर्मचारियों की छंटनी करेगी। यह छंटनी बीपी के ग्लोबल कारोबार में अपस्ट्रीम बिजनेस से की जाएगी। नॉर्थ सी में 600 लोगों की छंटनी होगी। कॉस्ट कटिंग की यह घोषणा कंपनी ने ऐसे समय में की है, जब क्रूड ऑयल की कीमतें 12 साल के निचले स्तर पर घटकर 31 डॉलर प्रति बैरल पर आ गई हैं।
पूरी खबर पड़ें
प्रतिक्रिया दीजिए