9 year ago
सीरिया ने आतंकवादी संगठन आईएसआईएस में शामिल होने की साजिश रच रहे चार भारतीय युवकों को हिरासत में लिया है। भारत की तीन दिन की यात्रा पर आये सीरिया के उप प्रधानमंत्री वालिद अल मुआउलम ने कहा कि चार युवक सीरिया में आये थे और उन्हें दमिश्क में हिरासत में लिया गया। वालिद ने कहा कि अगर वे इराकी बल की हिरासत में होते तो मैं उनकी रिहाई सुनिश्चित करने का प्रयास करता लेकिन अगर वे अब भी आईएसआईएस के बंधक हैं तो मैं कुछ नहीं कर सकता।
पूरी खबर पड़ें
प्रतिक्रिया दीजिए