9 year ago
मद्रास हाई कोर्ट की न्यायदीश वी रामसुब्रमण्यम और एन किरूबाकरण की खंडपीठ ने दान विभाग और दक्षिणी महिला संघ की सारिका की अपील पर सुनवाई करते हुए हिन्दू धार्मिक दान विभाग के तहत आये मंदिरों में जाने वाले श्रद्धालुओं के लिए ड्रेस कोड निर्धारित किये जाने वाले आदेश पर रोक लगा दी है। 26 नवम्बर को न्यायाधीश विद्यनाथान द्वारा मंदिर में जाने के लिए कपडे निर्धारित करने वाले आदेश को याचिकाकर्ता ने मौलिक अधिकारों का उल्लंघन बताया है।
पूरी खबर पड़ें
प्रतिक्रिया दीजिए