बॉलीवुड अभिनेत्रियों की खूबसूरती का तो हर कोई कायल होता है , जाहिर है आप भी होंगे , और कोई न कोई अभिनेत्री आप की भी पसंद होगी | खूबसूरती के आधार पर हालिया जारी एक सर्वे में लोगों ने चुना है इन 15 अभिनेत्रियों को सबसे ख़ूबसूरत , तो जानिये आपकी पसंदीदा अभिनेत्री सुंदरता के कौन से पायदान पर है |
इस सूची में सबसे आखिरी पायदान पर हैं नेहा शर्मा, तेलगू फिल्मों से अपना करियर शुरू करने वाली नेहा बिहार की रहने वाली हैं | बतौर हिंदी फिल्म अभिनेत्री इनकी पहली फिल्म क्रुक थी, खूबसूरत चेहरे वाली नेहा अभी तक बॉलीवुड में कोई खास कमाल नहीं दिखा पायी हैं | फिर भी अपने आकर्षक चेहरे के कारण इनकी एक अच्छी फैन फॉलोइंग है
बॉलीवुड की दबंग गर्ल कहलाने वाली सोनाक्षी अपने कैरियर में अब तक काफी सफल रही हैं ,इनकी पहली फिल्म सलमान के साथ दबंग थी , सलमान का साथ और शत्रुघ्न सिन्हा के नाम को अब तक इन्होने खूब भुनाया है | बॉलीवुड में खूबसूरती के मामले में दर्शकों ने इन्हें 14वें स्थान पर रखा है |
इस सूची में 13वें स्थान पर हैं भारतीय टेस्ट कप्तान विराट कोहली की गर्लफ्रेंड अनुष्का शर्मा, रब ने बना दी जोड़ी से अपने कैरियर की जबरदस्त शुरुआत करने के बाद अब तक अनुष्का ने मुड़ कर नहीं देखा है| इनका करियर ग्राफ फिल्म दर फिल्म बढ़ता ही जा रहा है | हाल ही में इन्होने अपने होठो की सर्जरी करवाई है जिसे लेकर ये काफी चर्चा में भी रही हैं|
श्रद्धा कपूर मशहूर अभिनेता शक्ति कपूर की बेटी हैं, अपने कैरियर की शुरुआत तीन पत्ती से की थी , धीमी शुरुआत के बावजूद आशिकी-2 जैसी फिल्मों के साथ अब ये बॉलीवुड में अच्छी पहचान बनाती जा रही है| सुंदरता के लिहाज़ से दर्शक इन्हें 12वें पायदान पर रेट करते हैं
इस सूची में 11वां स्थान है अनिल कपूर की लाड़ली बेटी सोनम कपूर का, अभिनय की कला विरासत में पाने वाली सोनम ने अपने करियर की शुरुआत रणबीर कपूर के साथ साँवरिया फिल्म से की थी | अपने मासूम अभिनय से दर्शकों के दिलों पर छा जाने वाली सोनम बॉलीवुड की सबसे फैशनेबल अभिनेत्री कहलाती हैं |
कंगना रनौत जानी जाती हैं, अपनी बिंदास अभिनय कला के लिए | गैंगस्टर फिल्म से अपनी फ़िल्मी पारी की शुरूआत करने वाली कंगना वर्तमान समय की सर्वश्रेष्ठ अभिनेत्री मानी जाती हैं | तनु वेड्स मनु में उनके अभिनय को हर किसी ने सराहा है, यदि सुंदरता की बात करें तो दर्शक उन्हें 10वें स्थान पर सबसे खूबसूरत मानते हैं|
इस सूची में 9वें स्थान पर हैं श्रीलंकाई मूल की जैकलीन फर्नांडीस, आकर्षक चेहरे वाली जैकलीन का कैरियर अब तक मिश्रित सफलताओं भरा रहा है | इनकी हालिया रिलीज फिल्म है ब्रदर्स जिसमे ये अक्षय कुमार के साथ हैं|
फिल्म विक्की डोनर से अपने कैरियर की शुरुआत करने वाली यमी गौतम अब तक कई टेलीविजन सीरियल्स और विभिन्न भाषाओं की फिल्में कर चुकी हैं | काफी ख़ूबसूरत दिखने वाली यमी इस सूची में 9वें स्थान पर हैं|
यदि बेमिसाल अभिनय की बात हो तो बॉलीवुड की शांतिप्रिया दीपिका पादुकोण का जिक्र आना बहुत जरुरी है | ओम शांति ओम से फिल्म जगत में जोरदार पदार्पण करने वाली दीपिका आप तक हर तरह के किरदारों में अपनी प्रतिभा सिद्ध कर चुकी हैं | ख़ूबसूरत चेहरे के मामले में ये 7वें पायदान पर हैं |
ख़ूबसूरत चेहरे के साथ साथ ख़ूबसूरत आवाज़ की धनी पूर्व मिस वर्ल्ड प्रियंका चोपड़ा सबसे ख़ूबसूरत अभिनेत्रियों की सूची में 6वें पायदान पर हैं; अपने शानदार अभिनय के दम पर बॉलीवुड की सफलतम अभिनेत्रियों में शुमार प्रियंका आज कल म्यूजिक अल्बम्स और विदेशों की और रुख कर रहीं हैं|
सुप्रसिद्ध अभिनेता कमल हासन की बेटी श्रुति हासन न सिर्फ बेहद ख़ूबसूरत हैं बल्कि काफी टैलेंटेड भी हैं, यूं तो बॉलीवुड में अभी तक श्रुति कोई ख़ास कमाल नहीं दिखा पायी हैं, मगर तमिल तेलुगु फिल्मों का वे जाना माना चेहरा हैं| खूबसूरती के मामले में वें कमाल हैं इसीलिए दर्शकों ने उन्हें इस सूची में 5वां स्थान दिया है
फिल्म रिफ्यूजी से अपना करियर शुरू करने वाली करीना कपूर , बॉलीवुड की एक स्थापित अभिनेत्री हैं, जिनका करियर ग्राफ तो उतार चढ़ाव भरा रहा है, मगर इनकी लोकप्रियता कभी कम नहीं हुई| ख़ूबसूरत चेहरे और बड़ी बड़ी आँखों से दर्शकों का दिल जीत लेने वाली करीना कपूर इस सूची में 4वें अंक पर हैं |
सबसे खूबसूरत अभिनेत्रियों की सूची में तीसरे पायदान पर हैं बाहुबली फेम तमन्ना भाटिया, यूं तो तमन्ना हिंदी फिल्मों में ख़ास जगह नहीं बना पायी. मगर इनकी प्राकृतिक सुंदरता और दिलकश चेहरे के कारण इनके चाहने वाले लाखों में हैं|
इस सूची में दूसरा स्थान पाने वाली हैं कैटरीन कैफ , ब्रिटिश मूल की इस भारतीय अभिनेत्री ने भाषायी समस्या के रहते हुए भी अगर बॉलीवुड में इतना सफल करियर बनाया है तो इसका श्रेय सिर्फ उनकी मासूम खूबसूरती को जाता है| इनकी सुंदरता पर हर कोई फ़िदा हो सकता है | कैटरीना कैफ की फैन फॉलोइंग करोडो में हैं |
सबसे ख़ूबसूरत अभिनेत्रियों की सूची में प्रथम स्थान पाने वाली हैं , नवोदित अभिनेत्री आलिया भट्ट | यूं तो गज़ब की अभिनय कला इन्हें विरासत में मिली है, मगर उस अभिनय में जब इनकी कुदरती मासूमियत और बेदाग़ खूबसूरती मिल जाती है तो दर्शक मंत्रमुग्ध हो जाते हैं | इन दिनों आलिया बॉलीवुड में शीर्ष पर हैं |
ये हैं दुनिया की सबसे चर्चित पोर्न अभिनेत्रियां
देखे वो बॉलीवुड अभिनेत्रियां जो कभी बी ग्रेड फिल्मों से गुज़रा किया करती थीं
सचिन तेंदुलकर ने खोला वैभव सूर्यवंशी की तूफानी बल्लेबाजी का राज!
बेटियां बोझ नहीं: दूल्हे ने सगाई में 51 लाख का दहेज लौटाया, वीडियो हुआ वायरल
ससुर से हलाला, फिर गर्भवती: एक दर्दनाक कहानी, न्याय का इंतजार!
पहलगाम हमले का नया वीडियो: जिपलाइन पर पर्यटक, नीचे बरसीं गोलियां
वो विजुअल्स दिमाग से जा नहीं रहे : पहलगाम हमले पर राजकुमार राव का दर्द
35 गेंद 100 रन: IPL में बिहार के लाल ने मचाया धमाल, सियासी जगत हुआ फैन!
आईपीएल 2025: राजस्थान ने गुजरात को हराया, आरसीबी अब भी टॉप पर!
पाक पर बड़े एक्शन की तैयारी! 40 मिनट की बैठक में बना मास्टरप्लान
भारत खुद अपने लोगों को मारता है : शाहिद अफरीदी का शर्मनाक बयान
सूर्यवंशी की तूफानी बल्लेबाजी पर लारा हुए दंग, सोशल मीडिया पर मचा तहलका!