शारीरिक सम्बन्ध मात्र उत्तेजना की संतुष्टि के लिए या सन्तानोत्त्पत्ति के लिए नहीं होते और ना ही ये कोई ऑफिस वर्क है जो एक औपचारिक रूप से करना ही करना है | शारीरिक सम्बन्ध तो मनुष्य की प्रेम-अभिव्यक्ति है, जिसे उपर्युक्त समय और परिवेश में करते रहना चाहिए | प्रेम संबंधों के स्थायित्व की प्रतिभूति है सेक्स; यह सभी इन्द्रियों का एक सम्पूर्ण व्यायाम है | सेक्स में संतुष्टि एक बहुत ही आवश्यक पहलु है इसके लिए दीर्घ मिलन तो आवश्यक है ही साथ ही दो अवस्थाएं भी आवश्यक हैं, तो आइये जाने कौन सा समय होता है जब बनाये गए शारीरिक सम्बन्ध सबसे प्रभावी होते हैं |
सेक्स के लिए जरुरी है कि आपका मन अच्छा हो और और कोई झुंझलाहट भी न हो , अर्थात सेक्स कोई नशा नहीं है जो कि थकान होने पर या चिड़चिड़ाहट होने पर रिलैक्स होने के लिए कर लिया जाए| बल्कि इसके ठीक उलट शांत मन से किया गया सेक्स रिश्तों के लिए सबसे प्रभावी होता है | ध्यान रहे जिस समय मन पर कोई भी दवाब न हो उस समय किया गया सेक्स हमेशा सकारात्मक और संतुष्टि देने वाला होता है |
आदर्श यौन संबंधों के लिए दोनों शरीरों का स्वस्थ होना आवश्यक है , यदि आपका साथी किसी शारीरिक पीड़ा में है, तो उसे सेक्स के लिए विवश न करें | यह आपके संबंधों लिए घातक हो सकता है , आपका साथी यह भी सोच सकता है कि आप उसकी परवाह नहीं करते सिर्फ अपने स्वार्थ की पूर्ति चाहते हैं | एक शोध के अनुसार , साथी के प्रति आपके प्रेम और परवाह सेक्स संबंधों को न सिर्फ मधुर बनाते हैं बल्कि आपके दैनिक जीवन में भी विश्वास और सम्मान का संचार करते हैं |
ये जरुरी नहीं कि एक ही समय में दोनों ही सेक्स के लिए तैयार हों , यदि आप सेक्स के इच्छुक हैं तो अपने साथी को इसके लिए इच्छुक बनाएं | जैसा कि हमने पहले कहा कि यह दवाब या विवशता से नहीं होना चाहिए| आप पूर्व क्रियाओं ,मधुर संवादों या रोमांटिक फिल्मों और गानो के द्वारा ऐसा कर सकते हैं, सबसे उपर्युक्त समय वही होता है जब दोनों शरीर और मन प्रेमालाप के लिए आतुर हों | हालांकि सेक्स के लिए हर अनुकूलता वाला समय ठीक है फिर भी इन समयों पर किया गया सेक्स आपसी प्रेम और विश्वास को अधिक गहरा करता है |
इटैलियन शोधकर्ताओं के अनुसार, इस वक्त महिला और पुरुष दोनों में टेस्टोस्टेरॉन का लेवल सबसे उच्च होता है| सेक्स संबंधों के लिए टेस्टोस्टेरॉन पहली आवश्यकता है. सुबह का सेक्स न सिर्फ आपसी मधुरता बढ़ता बल्कि यह शरीर के लिए लिए भी लाभ दायक है, इतना ही नहीं इस समय एक असीम ऊर्जा का संचरण शरीर में होता है. वहीं मानसिक रूप से भी दोनों कहीं उलझे हुए नहीं होते हैं. इस लिहाज से देखा जाए तो सेक्स के लिए इससे बेहतर समय कोई दूसरा नहीं हो सकता.इससे आप पूरे दिन खुश रहते हैं और अन्य कामों में भी रूचि आती है | यह सबसे प्राकृतिक और ताज़ा सम्भोग होता है जिसमें आप अपने शरीर की प्राकृतिक अभिव्यक्तिओं पर बनावटी नियंत्रण नहीं रख पाते |
इस समय आप दिन भर के काम सो पूरी तरह मुक्त होते हैं, और सुबह ऑफिस जाने के सिवाय कोई और काम नहीं होता इसलिए इस समय की ड्राइव तनाव रहित माधुर्य पूर्ण होती है|
रोमांटिक मूवी देखने के बाद दोनों की ही शारीरिक और मानसिक आकांक्षाएं एक जैसी हो जाती हैं जिससे, संवेदनाएं प्रबल हो जाती हैं जिससे पारस्परिक सहयोग और आकर्षण बढ़ जाता है, जो न सिर्फ उत्तेजक ऊर्जा देता है बल्कि मानसिक स्वीकृतियां भी बढ़ाता है |
आप जब किसी पारिवारिक सम्मलेन में शामिल होते हैं तो आपका ध्यान आपके काम काज से दूर चला जाता है और आप तनाव से मुक्त अपनों से मिलकर एक प्रन्नता के एहसास में आ जाते हैं इसके बाद आपकी भावनाएं व्यक्त होने का माध्यम तलाशती हैं , इसके लिए सेक्स सबसे अच्छा साधन है|
सरप्राइज सेक्स सबसे बेहतरीन तरीका है आपसी प्रेम को बढ़ाने का, जब कभी भी आप अपने साथी से बहुत दिनों के बाद मिलें या किसी व्यस्त कार्यक्रम में से वक्त निकाल कर प्रेम करें , जैसे पत्नी के मायके में या किसी और व्यस्तता में, इस प्रकार के सरप्राइज मिलन रिश्तों में न सिर्फ रोमांचकता बढ़ाते हैं, बल्कि आपके साथी को यह अहसास भी दिलाते हैं कि आप उनके लिए कितने दीवाने हो |
देखे वो बॉलीवुड अभिनेत्रियां जो कभी बी ग्रेड फिल्मों से गुज़रा किया करती थीं
ये हैं दुनिया की सबसे चर्चित पोर्न अभिनेत्रियां
भारत की 15 सबसे हसीन अभिनेत्रियां
SEX DESTINATION : दुनिया के 10 शहर जो हैं सबसे बड़े सेक्स पर्यटन स्थल
पहलगाम हमला: जिपलाइन ऑपरेटर पर संदेह, नारे के बाद शुरू हुई थी फायरिंग!
बेटियां बोझ नहीं: दूल्हे ने सगाई में 51 लाख का दहेज लौटाया, वीडियो हुआ वायरल
14 साल के वैभव सूर्यवंशी का तूफान, समस्तीपुर में दिवाली जैसा जश्न!
पहलगाम हमले का खौफनाक वीडियो: ज़िपलाइन पर पर्यटक, ऑपरेटर ने तीन बार लगाया नारा!
पहलगाम हमले का बदला: झूठ के सहारे अपनी पीठ थपथपा रहा पाकिस्तान
पहलगाम हमले के बाद विवादित बयान पर नरेश टिकैत ने मांगी माफी, कहा - हमें शर्म महसूस हुई
ससुर से हलाला, कई महीनों तक शारीरिक संबंध: महिला बनी अपने शौहर की मां!
मैं ज्यादा नहीं सोचता, सिर्फ खेलता हूं : IPL में ऐतिहासिक शतक के बाद 14 वर्षीय वैभव सूर्यवंशी का बड़ा ऐलान!
शानदार, जबरदस्त, जिंदाबाद! बिहार के लड़के वैभव ने गेंदबाजों को बनाया भूत , तेजस्वी से लेकर गोयनका तक हुए फैन
पहलगाम हमला: ज़िपलाइन वीडियो से खुली खौफनाक साजिश की परतें!