अलीगढ़ में एक हैरान कर देने वाला वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें एक सांड ने सड़क पर जमकर तबाही मचाई। यह घटना सीसीटीवी में कैद हुई है, जिसमें सांड बेकाबू होकर लोगों पर अंधाधुंध हमला करता दिखाई दे रहा है।
वीडियो में साफ दिख रहा है कि सांड तेज रफ्तार से भागते हुए सड़क की ओर आता है और ठेले के पास खड़े लोगों पर अचानक हमला बोल देता है। हमले की रफ्तार इतनी तेज है कि सामने खड़ा व्यक्ति खुद को संभाल भी नहीं पाता और हवा में उछलकर जमीन पर जा गिरता है।
यह घटना अलीगढ़ के क्वार्सी थाना क्षेत्र की बताई जा रही है। सीसीटीवी फुटेज के मुताबिक, यह घटना 13 अक्टूबर 2025 की सुबह करीब 10:30 बजे की है। वीडियो में सांड डोरी नगर इलाके से ज्ञान सरोवर की ओर दौड़ता हुआ दिख रहा है।
प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, सांड को किसी ने उकसाया नहीं था, लेकिन वह अचानक पागल हो गया था। उसकी हरकतों से आसपास के लोग दहशत में आ गए। सड़क पर ठेले के पास खड़ा एक युवक सांड की चपेट में आने से बुरी तरह घायल हो गया। सांड ने उसे इतनी जोरदार सींग मारी कि वह कई फीट ऊपर उछलकर गिर पड़ा।
हादसे के बाद मौके पर अफरा-तफरी मच गई। राह चलते लोग उसे संभालने पहुंचे, जबकि सांड आगे भागते हुए और लोगों को नुकसान पहुंचाता रहा। इस दौरान उसने रास्ते में आने वाले दर्जनों लोगों को टक्कर मारी।
स्थानीय लोगों का कहना है कि इस घटना में दो लोगों की जान चली गई है और दर्जन भर लोग घायल हुए हैं। घायलों का इलाज अस्पताल में चल रहा है।
वीडियो सामने आने के बाद इलाके में डर का माहौल है। लोगों का कहना है कि आवारा सांडों के कारण अब सड़कों पर निकलना भी मुश्किल हो गया है।
अलीगढ़ पुलिस ने घटना पर प्रतिक्रिया देते हुए बताया कि पशु चिकित्सकों की जांच में यह पुष्टि हुई है कि हमला करने वाला सांड रेबीज (Rabies) की बीमारी से संक्रमित था। इस बीमारी की वजह से उसका व्यवहार अनियंत्रित हो गया था।
पुलिस ने बताया कि इस घटना में एक व्यक्ति की मौत हो गई, जबकि कई लोग घायल हुए हैं। मृतक का शव पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है और घायलों का इलाज अस्पताल में जारी है। पुलिस मामले में आगे की कानूनी कार्रवाई कर रही है।
*अलीगढ़ -सांड का आतंक, दो मौत, दर्जन भर घायल, सांड का आतंक सीसीटीवी कैमरे में कैद pic.twitter.com/pyFCGUiakP
— Khushbu_journo (@Khushi75758998) October 13, 2025
WWE Raw में मची तबाही: भाइयों में पड़ी फूट, हेमन ने दिया धोखा, मेन इवेंट में बवाल!
टैरिफ से भारत-पाक संघर्ष 24 घंटे में सुलझाया, ट्रंप का फिर बड़ा दावा
जन सुराज ने जारी की दूसरी लिस्ट, कई चौंकाने वाले नाम शामिल!
बाज के पंजों से बच्चे को बचाने वाला कुत्ता: वायरल वीडियो की सच्चाई
IRCTC घोटाला: कोर्ट के फैसले से गरमाई राजनीति, तेजस्वी बोले- तूफानों से लड़ने का मजा ही कुछ और!
माँ ने ठुकराया, बाढ़ से बचाए गए 15 दिन के हाथी के बच्चे का वायरल वीडियो
दुर्गापुर दुष्कर्म मामले में 5 गिरफ्तार, सीएम ममता बोलीं - होगी कड़ी कार्रवाई
तृणमूल सांसद का विवादित बयान: महिलाओं को देर रात बाहर नहीं निकलना चाहिए
साउथ अफ्रीका की जीत की हैट्रिक! रोमांचक मुकाबले में बांग्लादेश को 3 विकेट से हराया
नेतन्याहू का बड़ा फैसला: गाजा शांति सम्मेलन में होंगे शामिल!