बिहार विधानसभा चुनाव के लिए महागठबंधन ने अपना घोषणा पत्र जारी किया, जिसका नाम तेजस्वी प्रण रखा गया है।
इस घोषणा पत्र के विमोचन के दौरान लगाए गए पोस्टर में राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव की तस्वीर गायब देखकर जनता दल यूनाइटेड (जेडीयू) ने राष्ट्रीय जनता दल (आरजेडी) पर हमला बोला है।
जेडीयू ने पोस्टर की तस्वीर साझा करते हुए लिखा कि तेजस्वी अब पार्टी और परिवार दोनों में एकोऽहम् द्वितीयो नास्ति की स्थिति में हैं। जेडीयू ने तंज कसते हुए कहा कि लालू यादव के नाम और चेहरे पर राजनीति करने वाले तेजस्वी के पोस्टरों में अब लालू की तस्वीर माइक्रोस्कोप से ढूंढनी पड़ेगी।
घोषणापत्र जारी करते समय जो बैनर लगाया गया था, उसमें तेजस्वी यादव की बड़ी तस्वीर लगी थी। राहुल गांधी सहित महागठबंधन के अन्य नेताओं की भी तस्वीर लगी हुई थी, लेकिन कहीं भी लालू प्रसाद यादव नजर नहीं आ रहे थे।
जेडीयू ने इसे मुद्दा बनाते हुए आरजेडी और तेजस्वी पर हमला बोलने का मौका पा लिया। जेडीयू ने पोस्टर पर लिखा, तेजस्वी तो निकले चालू, पोस्टर मे गुम हो गए लालू।
महागठबंधन के घोषणापत्र में हर घर सरकारी नौकरी, माई बहिन योजना, 200 यूनिट मुफ्त बिजली के वादों के अलावा कुछ नई घोषणाएं भी की गई हैं। तेजस्वी यादव ने बिहार को नंबर वन स्टेट बनाने का संकल्प लिया है।
केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह ने महागठबंधन और तेजस्वी यादव पर हमला बोलते हुए कहा कि उनका घोषणापत्र झूठ का पुलिंदा है। उन्होंने तेजस्वी यादव पर पिछले विधानसभा चुनाव में किए गए वादों को पूरा न करने का आरोप लगाया।
गिरिराज सिंह ने कहा कि तेजस्वी यादव और उनके पिता के शासन में बिहार में जंगलराज था। उन्होंने बेगूसराय में एनडीए की प्रचार गाड़ियों पर हुए हमले की निंदा करते हुए कहा कि ऐसी घटनाओं को बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। उन्होंने प्रशासन से सख्त कार्रवाई करने की मांग की।
*तेजस्वी अब पार्टी और परिवार दोनों में ‘एकोऽहम् द्वितीयो नास्ति’ की स्थिति में हैं और कुछ नहीं।
— Janata Dal (United) (@Jduonline) October 28, 2025
लालू यादव के नाम और चेहरे पर राजनीति करने वाले तेजस्वी के पोस्टरों में अब लालू की तस्वीर माइक्रोस्कोप से ढूंढनी पड़ेगी।#Bihar pic.twitter.com/DEVBvNzUg3
आसमान में दानव! अमेरिकी वायुसेना ने कैमरे में कैद किया भयावह तूफान
बिग बॉस 19 में बवाल: मृदुल की कप्तानी पर सवाल, अशनूर का उड़ा मज़ाक!
आसमान से आया राजा , तूफानी हवा में लोमड़ी को उठा ले गया बाज, वीडियो देख नहीं होगा यकीन
बिना कुछ कहे हिसाब बराबर: गुकेश ने नाकामुरा को दी करारी शिकस्त, किंग मोहरा फेंकने का बदला
खराब सॉकेट: यात्री ने मिलाया हेल्पलाइन नंबर, 15 मिनट में हुआ चमत्कार!
अहमदाबाद: महिला डॉक्टर ने बीमार बच्ची के पिता को मारा थप्पड़, इलाज करने से भी किया इनकार
मोन्था तूफान का तांडव: आंध्र तट पर लैंडफॉल, 32 उड़ानें रद्द, कई राज्यों में रेड अलर्ट
ब्रिटेन: भारतीय मूल की युवती से नस्लीय आधार पर बलात्कार, CCTV फुटेज जारी
रीवा IG के बयान से हड़कंप, नशीले कफ सिरप पर सरकार घिरी!
बांदा सागर में भीषण भूकंप, 6.5 की तीव्रता से धरती कांपी