लखनऊ की एक पॉश सोसाइटी में हैरान करने वाला मामला सामने आया है. कुछ लोगों ने एक युवती और उसके भाई के कमरे में जबरन घुसकर उनके साथ मारपीट की है. इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है, जिसने सोसाइटी की सुरक्षा और पुलिस की कार्रवाई पर सवाल खड़े कर दिए हैं.
यह वीडियो लखनऊ के आईआईएम तिराहे के पास स्थित एल्डिको सिटी सोसाइटी का बताया जा रहा है. इसमें साफ तौर पर देखा जा सकता है कि कुछ लोग एक युवती के कमरे में जबरदस्ती घुस रहे हैं और युवती तथा उसके भाई के साथ मारपीट कर रहे हैं.
पीड़ित युवती का आरोप है कि सोसाइटी के अध्यक्ष और उनके साथ मौजूद कुछ लोगों ने उनके और उनके भाई के साथ मारपीट की. युवती का यह भी आरोप है कि घटना के बाद वह लगातार चार दिनों से थाने के चक्कर लगा रही है, लेकिन पुलिस कोई कार्रवाई नहीं कर रही है. सोशल मीडिया पर युवती का रोते हुए एक बयान भी वायरल है, जिसमें वह मदद की गुहार लगा रही है.
SHO मड़ियांव ने इस मामले पर जानकारी दी है. उन्होंने बताया कि मामला आईआईएम तिराहे पर स्थित एल्डिको सिटी सोसाइटी का है. पीड़ित भाई और बहन दोनों साथ रहते हैं और छात्र हैं.
SHO ने बताया कि विवाद स्कूटी पार्किंग को लेकर शुरू हुआ था. गार्ड ने स्कूटी हटाने को कहा, जिसके बाद पीड़ित पक्ष और गार्ड की बहस हुई. गार्ड ने मामले की सूचना और संबंधित वीडियो सोसाइटी के अध्यक्ष को दिया. इसके बाद कुछ लोग उनके कमरे में घुस गए और मारपीट की, जिसका वीडियो वायरल है.
SHO ने आगे यह भी बताया कि दो महीने पहले भी पीड़ित पक्ष का समिति के लोगों से विवाद हुआ था, जिसमें पीड़ित पक्ष ने कथित तौर पर सीसीटीवी फुटेज को तोड़ दिया था. तब आपसी सहमति से मामले को रफा-दफा कर दिया गया था.
युवती के लगातार शिकायत करने और वीडियो वायरल होने के बाद, पुलिस हरकत में आई है. SHO ने बताया है कि उन्होंने आज पीड़ित पक्ष को थाने पर एप्लिकेशन लेकर बुलाया है. अभी तक इस मामले में किसी की गिरफ्तारी की खबर नहीं है. इस घटना ने लखनऊ शहर में सुरक्षा व्यवस्था और पुलिस की तत्परता पर गंभीर सवाल खड़े कर दिए हैं.
*देवरिया की छात्रा के साथ लखनऊ में मारपीट. दबंगों ने घर में घुस कर मारा और छेड़छाड़ की. वीडियो हुआ वायरल#lucknow #ViralVideo pic.twitter.com/ARdXUs5lEv
— NDTV India (@ndtvindia) October 28, 2025
8वां वेतन आयोग: मोदी सरकार का बड़ा फैसला, वेतन और पेंशन में भारी वृद्धि संभव!
दिल्ली में क्लाउड सीडिंग ट्रायल क्यों विफल रहा? IIT कानपुर के निदेशक ने बताई वजह
विश्व शतरंज चैंपियन गुकेश ने नाकामुरा को हराया, भारतीय संस्कारों की मिसाल कायम की
क्या पुरुष समाज औरतों से डरता है? बस में स्पेस पर छिड़ी ज़ोरदार बहस!
पुरुष समाज औरतों से डरा हुआ है: चलती बस में महिला से नौजवान की तगड़ी बहस
इरफान पठान ने IND vs AUS टी20 मैच के लिए चुनी प्लेइंग इलेवन, कुलदीप यादव की जगह इस खिलाड़ी को मिला मौका
केंद्रीय कर्मचारियों के लिए खुशखबरी! 8वां वेतन आयोग मंजूर, लाखों को होगा फायदा
मेरे सिर पर पिता का हाथ नहीं : तेज प्रताप यादव का दर्द, भाई पर भी साधा निशाना
बादलों में छेद! दिल्ली में कृत्रिम बारिश का सफल ट्रायल
किंग बाबर आज़म का फीका टी20 रिटर्न: बिना खाता खोले हुए आउट