लखनऊ: फ्लैट में घुसकर भाई-बहन से मारपीट, पुलिस की कार्रवाई पर उठे सवाल
News Image

लखनऊ की एक पॉश सोसाइटी में हैरान करने वाला मामला सामने आया है. कुछ लोगों ने एक युवती और उसके भाई के कमरे में जबरन घुसकर उनके साथ मारपीट की है. इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है, जिसने सोसाइटी की सुरक्षा और पुलिस की कार्रवाई पर सवाल खड़े कर दिए हैं.

यह वीडियो लखनऊ के आईआईएम तिराहे के पास स्थित एल्डिको सिटी सोसाइटी का बताया जा रहा है. इसमें साफ तौर पर देखा जा सकता है कि कुछ लोग एक युवती के कमरे में जबरदस्ती घुस रहे हैं और युवती तथा उसके भाई के साथ मारपीट कर रहे हैं.

पीड़ित युवती का आरोप है कि सोसाइटी के अध्यक्ष और उनके साथ मौजूद कुछ लोगों ने उनके और उनके भाई के साथ मारपीट की. युवती का यह भी आरोप है कि घटना के बाद वह लगातार चार दिनों से थाने के चक्कर लगा रही है, लेकिन पुलिस कोई कार्रवाई नहीं कर रही है. सोशल मीडिया पर युवती का रोते हुए एक बयान भी वायरल है, जिसमें वह मदद की गुहार लगा रही है.

SHO मड़ियांव ने इस मामले पर जानकारी दी है. उन्होंने बताया कि मामला आईआईएम तिराहे पर स्थित एल्डिको सिटी सोसाइटी का है. पीड़ित भाई और बहन दोनों साथ रहते हैं और छात्र हैं.

SHO ने बताया कि विवाद स्कूटी पार्किंग को लेकर शुरू हुआ था. गार्ड ने स्कूटी हटाने को कहा, जिसके बाद पीड़ित पक्ष और गार्ड की बहस हुई. गार्ड ने मामले की सूचना और संबंधित वीडियो सोसाइटी के अध्यक्ष को दिया. इसके बाद कुछ लोग उनके कमरे में घुस गए और मारपीट की, जिसका वीडियो वायरल है.

SHO ने आगे यह भी बताया कि दो महीने पहले भी पीड़ित पक्ष का समिति के लोगों से विवाद हुआ था, जिसमें पीड़ित पक्ष ने कथित तौर पर सीसीटीवी फुटेज को तोड़ दिया था. तब आपसी सहमति से मामले को रफा-दफा कर दिया गया था.

युवती के लगातार शिकायत करने और वीडियो वायरल होने के बाद, पुलिस हरकत में आई है. SHO ने बताया है कि उन्होंने आज पीड़ित पक्ष को थाने पर एप्लिकेशन लेकर बुलाया है. अभी तक इस मामले में किसी की गिरफ्तारी की खबर नहीं है. इस घटना ने लखनऊ शहर में सुरक्षा व्यवस्था और पुलिस की तत्परता पर गंभीर सवाल खड़े कर दिए हैं.

*

कुछ अन्य वेब स्टोरीज

Story 1

क्या नकली बारिश दिल्ली की हवा को हमेशा के लिए साफ़ कर पाएगी? क्लाउड सीडिंग का पूरा सच

Story 1

हम विजन दे रहे, वो नकल कर रहे : NDA पर तेजस्वी का पलटवार, आज जारी होगा तेजस्वी प्रण पत्र

Story 1

सूर्या की फॉर्म से क्यों नहीं डर रहे गंभीर? कोच ने बताया टीम इंडिया का सीक्रेट!

Story 1

हेल्थ मिनिस्ट्री का अचूक फार्मूला: अब मोटापा होगा कम, मुफ्त टिप्स से घटेगा वजन!

Story 1

तेजप्रताप यादव का बड़ा बयान: अब लालू जी की छत्रछाया में नहीं, जनता से मार्गदर्शन

Story 1

बोल नहीं पाती, सुन नहीं पाती, फिर भी रानी की तरह रखता है शख्स!

Story 1

मेलिसा तूफान: मौत बनकर जमैका की ओर, अमेरिकी वायुसेना का डरावना वीडियो जारी

Story 1

बिहार चुनाव: तेजस्‍वी का बड़ा वादा, शराबबंदी नीति पर करेंगे छक्का !

Story 1

मैं मर जाऊंगा, मुझे मेरी मां के पास जाना है : विचलित करने वाले वीडियो का सच सामने आया

Story 1

बिग बॉस 19: क्या अमाल को इमेज सुधारने की कोचिंग दे रहे हैं बिग बॉस? बसीर के खुलासे पर भड़के दर्शक