वायरल वीडियो से खुला लूटपाट गैंग का राज, 4 गिरफ्तार
News Image

गरियाबंद जिले के फिंगेश्वर थाना क्षेत्र के हथखोज गांव में दिनदहाड़े राहगीरों से लूटपाट और मारपीट का मामला सामने आया है। सोशल मीडिया पर वायरल वीडियो के बाद पुलिस हरकत में आई और चार आरोपियों को गिरफ्तार किया गया।

ये आरोपी राहगीरों से लूटपाट करते थे और दहशत फैलाने के लिए वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर अपलोड करते थे। वीडियो में बदमाशों को राहगीरों को बेरहमी से पीटते, पैर छूकर माफी मांगने पर मजबूर करते और गालियां देते हुए देखा जा सकता है।

फिंगेश्वर थाना प्रभारी गौतम गावड़े ने बताया कि गिरफ्तार आरोपियों के नाम मोती राज साहू, थनेश साहू, बादशाह खान और असफाक कुरैशी हैं। चारों के खिलाफ बीएनएस की धारा 119(1), 209(6), 126(1), 3, 5 के तहत अपराध दर्ज कर जेल भेजा जा रहा है।

पुलिस जांच में सामने आया है कि चारों आरोपी खाने-पीने और नशे की आदतें पूरी करने के लिए राहगीरों को निशाना बनाते थे। वे सुनसान इलाकों में बाइक सवारों को रोकते, मारपीट करते और मोबाइल, नकदी या कीमती सामान लूट लेते थे।

इसके बाद घटनाओं का वीडियो सोशल मीडिया पर अपलोड करते थे, ताकि इलाके में दहशत बनी रहे। जांच के दौरान पाया गया कि आरोपियों ने फिंगेश्वर और राजिम थाना क्षेत्र में चार से अधिक वारदातें की थीं।

पुलिस अधिकारियों के मुताबिक, इन आरोपियों की गुंडागर्दी के चलते पीड़ित शिकायत करने से डर रहे थे। वीडियो वायरल होने के बाद पुलिस ने सबूतों के आधार पर आरोपियों को गिरफ्तार किया।

फिंगेश्वर पुलिस ने बताया कि अब तक दो पीड़ितों की रिपोर्ट पर आरोपियों के खिलाफ दो मामले दर्ज किए गए हैं, जबकि अन्य पीड़ितों से भी संपर्क किया जा रहा है। पुलिस ने कहा कि यदि किसी और के साथ इस गिरोह ने लूट या मारपीट की हो, तो वे आगे आकर शिकायत करें।

आरोपियों की पहचान मोती राज साहू (22 वर्ष), थनेश साहू (24 वर्ष), बादशाह खान (30 वर्ष) और असफाक कुरैशी (22 वर्ष) के रूप में हुई है। पुलिस के अनुसार, सभी आरोपी एक-दूसरे के परिचित हैं और स्थानीय स्तर पर मिलकर वारदातों की योजना बनाते थे।

फिंगेश्वर थाना पुलिस ने वायरल वीडियो को आधार बनाकर तकनीकी साक्ष्य और मोबाइल डेटा की जांच की। टीम ने सीसीटीवी फुटेज और सोशल मीडिया पोस्ट के माध्यम से आरोपियों की पहचान की।

थाना प्रभारी गौतम गावड़े ने कहा कि ये आरोपी नशे की लत में वारदात करते थे और इलाके में दहशत फैलाने के लिए खुद ही वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल करते थे। अब सभी को जेल भेजा जा रहा है और उनके खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी। पुलिस यह भी जांच कर रही है कि क्या इनका संबंध किसी अन्य आपराधिक गिरोह से जुड़ा हुआ है।

कुछ अन्य वेब स्टोरीज

Story 1

भारत-अमेरिका संबंधों को मजबूती देने पर जोर, जयशंकर और रुबियो की मलेशिया में महत्वपूर्ण मुलाकात

Story 1

अमेरिका में एंट्री के लिए ट्रंप का नया नियम: 26 दिसंबर 2025 से लागू

Story 1

37 साल पुरानी सुपरहिट फिल्म को लेकर अनिल कपूर पर आदित्य पंचोली का निशाना

Story 1

पूर्णिया में प्रशांत किशोर का काफिला रोका गया, पुलिस ने ली तलाशी

Story 1

छठ पर्व पर शराब के ठेके खुले: आप ने भाजपा को बताया आस्था का अपमान

Story 1

दर्दनाक मौत का खौफनाक मंजर! वायरल वीडियो देखकर निकल जाएगी चीख

Story 1

बिग बॉस 19 में फुसफुसाहट पड़ी भारी, पूरे घर को मिला नॉमिनेशन का दंड!

Story 1

कप्तान सूर्या की खराब फॉर्म पर गौतम गंभीर ने तोड़ी चुप्पी, कहा- निडर होकर खेलना जरूरी

Story 1

फरहान की फिल्म 120 बहादुर के विरोध में सड़क पर उतरा अहीर समाज, रिलीज रोकने की धमकी

Story 1

पांच साल बाद फिर उड़े विमान! कोलकाता-ग्वांगझू हवाई सेवा बहाल