भारतीय टीम को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ वनडे सीरीज में 1-2 से हार का सामना करना पड़ा. वनडे सीरीज के बाद अब दोनों टीमों के बीच पांच मैचों की टी20 सीरीज खेली जानी है. टी20 सीरीज में भारतीय टीम की कप्तानी सूर्यकुमार यादव करेंगे.
कप्तान सूर्या के अंडर ही भारतीय टीम ने पिछले महीने एशिया कप 2025 जीता था. बतौर कप्तान, सूर्यकुमार यादव शानदार प्रदर्शन कर रहे हैं, लेकिन बल्ले से उनका फॉर्म चिंताजनक रहा है.
इस साल सूर्यकुमार ने 12 टी20 इंटरनेशनल मुकाबलों में 11.11 की औसत से सिर्फ 100 रन बनाए हैं. एशिया कप 2025 में सूर्यकुमार ने 6 मैचों में केवल 72 रन बनाए, जिसमें उनका सर्वाधिक स्कोर नाबाद 47 रन रहा जो पाकिस्तान के खिलाफ दुबई में हुए ग्रुप मैच में आया था.
टीम इंडिया के हेड कोच गौतम गंभीर भारतीय कप्तान की फॉर्म से चिंतित नहीं हैं. गंभीर ने कहा कि अगर कोई खिलाड़ी टीम की जरूरतों को प्राथमिकता देता है और ज्यादा आक्रामक होकर खेलता है तो ये कोई गलत नहीं है.
गंभीर मानते हैं कि असफलता खेल का हिस्सा है.
गौतम गंभीर ने कहा, ईमानदारी से कहूं तो सूर्यकुमार की फॉर्म मुझे परेशान नहीं करती क्योंकि हमने ड्रेसिंग रूम में ये नीति बनाई कि खिलाड़ी बेहद आक्रामक खेल खेलें. जब आप इस सोच को अपनाते हैं, तो असफलताएं आनी तय हैं. सूर्या अगर चाहें तो 30 गेंदों में 40 रन बनाकर आलोचनाओं से बच सकते हैं, लेकिन हमने तय किया है कि इस तरीके से खेलते हुए असफल होना भी स्वीकार्य है.
गंभीर ने आगे कहा, इस समय अभिषेक शर्मा अच्छी फॉर्म में हैं और उन्होंने एशिया कप में निरंतरता दिखाई. जब सूर्या लय में आएंगे, तो वो अपनी भूमिका बखूबी निभाएंगे. टी20 क्रिकेट में हम व्यक्तिगत स्कोर पर नहीं, बल्कि खेलने के अंदाज पर ध्यान देते हैं. हमारी आक्रामक शैली में बल्लेबाजों की नाकामियां ज्यादा दिखेंगी, लेकिन अंत में इम्पैक्ट ज्यादा मायने रखता है.
गंभीर ने यह भी कहा, सूर्या एक बेहतरीन इंसान हैं और अच्छे इंसान ही अच्छे लीडर बनते हैं. वह मेरे बारे में बहुत अच्छी बातें कहते हैं, लेकिन मेरा काम बस यही है कि मैं उन्हें खेल की समझ के अनुसार निष्पक्ष सलाह दूं. आखिरकार, यह उनकी टीम है. उनका मुक्त स्वभाव टी20 क्रिकेट की आत्मा से मेल खाता है.
गंभीर ने सफल कोच बनने की चाहत नहीं जताते हुए कहा, यह खेल आजादी और अभिव्यक्ति का है. आपका व्यक्तित्व मैदान पर और ड्रेसिंग रूम में झलकता है. सूर्या ने पिछले डेढ़ साल में इस माहौल को शानदार ढंग से बनाए रखा है. पहली ही बातचीत में हमने तय किया था कि हम हार से नहीं डरेंगे. मेरा मकसद सबसे सफल कोच बनना नहीं है, बल्कि सबसे निडर टीम तैयार करना है.
सूर्यकुमार यादव ने इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) 2025 सीजन में शानदार प्रदर्शन करते हुए कुल 717 रन बनाए थे. सूर्या आईपीएल 2025 में दूसरे सबसे ज्यादा रन बनाने वाले खिलाड़ी रहे थे, लेकिन अंतरराष्ट्रीय स्तर पर उनकी फॉर्म उतनी प्रभावशाली नहीं दिखी है.
अब देखना होगा कि ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पांच मैचों की टी20 सीरीज में सूर्या कैसा प्रदर्शन करते हैं.
𝐍𝐞𝐱𝐭 𝐔𝐩 ▶️ 𝐓𝟐𝟎 𝐂𝐡𝐚𝐥𝐥𝐞𝐧𝐠𝐞 ⏳
— BCCI (@BCCI) October 27, 2025
#TeamIndia training in full swing ahead of the 1️⃣st #AUSvIND T20I on Wednesday 💪 pic.twitter.com/aPwl1fT90m
कमरे में फांसी लगा रही थी महिला, कांस्टेबल ने तोड़ा दरवाजा, बचाई जान!
महिला विश्व कप: भारत-ऑस्ट्रेलिया सेमीफाइनल बारिश में धुला तो कौन खेलेगा फाइनल? समझिए समीकरण!
शख्स का अद्भुत करतब: फिजिक्स के नियमों को चुनौती देता वायरल वीडियो
योगी सरकार पर विवादित टिप्पणी: डॉक्टर सस्पेंड, FIR दर्ज
योगी आदित्यनाथ ने अमित शाह और जेपी नड्डा से की मुलाकात!
दर्दनाक मौत का खौफनाक मंजर! वायरल वीडियो देखकर निकल जाएगी चीख
वायरल वीडियो: महाराष्ट्र में आरएसएस कार्यकर्ताओं की पिटाई का सच क्या है?
बाड़मेर: भाजपा नेता का अश्लील वीडियो वायरल, पार्टी में हड़कंप
पाकिस्तान चारों तरफ से घिरा! जो भारत चाहता है वही तालिबान से मांग रहा, अब विदेशों में ढूंढ रहे सपोर्ट
खेत में दिखा किंग कोबरा का खौफनाक रूप, नाग को निगला, वीडियो वायरल