महाराष्ट्र के सतारा में महिला डॉक्टर की आत्महत्या के मामले में मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने कड़ा रुख अपनाया है. उन्होंने मृतका को अपनी छोटी बहन बताते हुए किसी भी समझौते से इनकार कर दिया है.
मुख्यमंत्री फडणवीस ने कहा कि हमारी बहन ने आत्महत्या कर ली, जो बेहद दुखद है. उसने अपनी जान देने का कारण अपने हाथों पर लिखा था. पुलिस ने तुरंत कार्रवाई करते हुए आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है. मामले की गहनता से जांच जारी है और सभी तथ्य धीरे-धीरे सामने आ रहे हैं.
उन्होंने दृढ़ संकल्प व्यक्त करते हुए कहा कि जब तक हमारी बहन को इंसाफ नहीं मिल जाता, तब तक हम चुप नहीं बैठेंगे. आरोपी को किसी भी हाल में बख्शा नहीं जाएगा.
मुख्यमंत्री ने यह भी आरोप लगाया कि कुछ लोग इस मामले में राजनीति कर रहे हैं. बिना किसी वजह के रंजीत दादा और पार्टी के स्थानीय विधायक सचिन पाटिल का नाम इस केस से जोड़ा जा रहा है. उन्होंने स्पष्ट किया कि ऐसे मामलों में वह पार्टी, इंसान या राजनीति नहीं देखते. यह उनकी छोटी बहन का मामला है और कोई समझौता नहीं होगा.
सब-इंस्पेक्टर समेत दो लोगों पर आरोप हैं. मृतका ने सुसाइड नोट में सब-इंस्पेक्टर गोपाल बदने और सॉफ्टवेयर इंजीनियर प्रशांत बनकर पर गंभीर आरोप लगाए हैं. पुलिस ने सुसाइड नोट के आधार पर दोनों को गिरफ्तार कर लिया है. प्रशांत बनकर के परिवार का दावा है कि महिला डॉक्टर के प्रशांत के साथ प्रेम संबंध थे.
महिला डॉक्टर सतारा के फलटन उप-जिला अस्पताल में कार्यरत थी. उसने अपनी हथेली पर सुसाइड नोट लिखा था, जिसमें सब-इंस्पेक्टर गोपाल बदने पर बलात्कार का आरोप लगाया है. उसने यह भी आरोप लगाया कि पुलिस मामलों में आरोपियों के फर्जी फिटनेस सर्टिफिकेट जारी करने के लिए उस पर दबाव डाला गया.
सुसाइड नोट में डॉक्टर ने यह भी लिखा है कि एक सांसद के दो निजी सहायकों ने अस्पताल आकर उनसे फोन पर सांसद से बात कराई थी. इस दौरान सांसद ने उन्हें परोक्ष रूप से धमकी दी थी. हालांकि, सांसद और उनके पीए का नाम सामने नहीं आया है, लेकिन माना जा रहा है कि महिला डॉक्टर ने भाजपा के पूर्व सांसद रणजीत नाईक निंबालकर का जिक्र किया है, जिससे राज्य में सियासत गरमा गई है. शिवसेना (यूबीटी) के नेता अंबादास दानवे ने भाजपा के पूर्व सांसद पर कार्रवाई की मांग की है.
Satara, Maharashtra: On the Satara Woman Doctor Suicide Case, Maharashtra CM Devendra Fadnavis says, Sometimes an incident is very unfortunate. The day before yesterday, our younger sister committed suicide here... Her death is very sad. She had even written the reason for… pic.twitter.com/8dyroLnJMo
— ANI (@ANI) October 26, 2025
उतरा राइडिंग का भूत! मुड़ती कार से टकराया लापरवाह बाइकर, वायरल हुआ वीडियो
ACP दिनेश कुमार का बुलडोजर वीडियो क्यों मचा रहा है बवाल?
चक्रवाती तूफान मोंथा : इन राज्यों में रेड अलर्ट, भारी तबाही का खतरा!
वन लास्ट टाइम : रोहित शर्मा का रहस्यमय संदेश, सोशल मीडिया पर मची खलबली
फिल्मी अंदाज में ड्राइवर ने बचाई चार बच्चों की जान, वीडियो हुआ वायरल
ऑस्ट्रेलिया सीरीज के बाद संन्यास? रोहित शर्मा के अलविदा ने मचाई सनसनी!
एलन मस्क की Starlink भारत में जल्द! जानिए कीमत, जियो से होगी सस्ती या महंगी?
इंग्लैंड के 6 विकेट 56 रन पर गिरे, हैरी ब्रूक ने खेली 135 रनों की तूफानी पारी!
चक्रवाती तूफान मोंथा : 28 अक्टूबर को आंध्र प्रदेश तट पर तबाही की आशंका, सेना हाई अलर्ट पर
किसान पिता, संघर्षपूर्ण जीवन, मां का सपना: उमा छेत्री ने वर्ल्ड कप में किया डेब्यू!