भारत मौसम विज्ञान विभाग (आईएमडी) के अनुसार, चक्रवाती तूफान मोंथा 28 अक्टूबर को आंध्र प्रदेश तट पर मछलीपट्टनम और कलिंगपट्टनम के बीच काकीनाडा के आसपास 110 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से टकरा सकता है। इसे देखते हुए भारतीय सेना को हाई अलर्ट पर रखा गया है।
पूर्वी मध्य अरब सागर और दक्षिण पूर्वी बंगाल की खाड़ी के ऊपर विकसित हो रहे इस चक्रवाती सिस्टम पर राष्ट्रीय आपदा प्रबंधन प्राधिकरण (एनडीएमए) और राज्य सरकारें लगातार नजर रख रही हैं।
बंगाल की खाड़ी में बना गहरा दबाव 27 अक्टूबर तक चक्रवाती तूफान में और 28 अक्टूबर की सुबह तक गंभीर चक्रवाती तूफान में बदल सकता है।
तमिलनाडु, केरल, और ओडिशा में भारी बारिश की चेतावनी जारी की गई है। रायलसीमा, तमिलनाडु, केरल और माहे में 27 और 28 अक्टूबर को भारी से बहुत भारी वर्षा की आशंका है। तटीय कर्नाटक में 26-28 अक्टूबर के दौरान, तटीय आंध्र प्रदेश और यनम में 26-30 अक्टूबर के दौरान भारी वर्षा की चेतावनी दी गई है।
27-29 अक्टूबर के दौरान कुछ स्थानों पर अत्यंत भारी वर्षा और तेलंगाना में 27-30 अक्टूबर के दौरान भारी वर्षा, 28 अक्टूबर को कुछ स्थानों पर अत्यंत भारी वर्षा की संभावना है। ओडिशा में 27-30 अक्टूबर के दौरान भारी वर्षा, 28 और 29 अक्टूबर को कुछ स्थानों पर अत्यंत भारी वर्षा; छत्तीसगढ़ में 27-30 अक्टूबर के दौरान भारी वर्षा, 28 अक्टूबर को कुछ स्थानों पर अत्यंत भारी वर्षा की आशंका जताई गई है।
गहरे दबाव का क्षेत्र पोर्ट ब्लेयर से लगभग 610 किलोमीटर पश्चिम, चेन्नई से 790 किलोमीटर पूर्व-दक्षिण पूर्व, विशाखापत्तनम से 850 किलोमीटर दक्षिण-दक्षिण पूर्व, काकीनाडा से 840 किलोमीटर दक्षिण पूर्व तथा गोपालपुर (ओडिशा) से 950 किलोमीटर दक्षिण पूर्व में केंद्रित है।
अगले 24 घंटों में तिरुवल्लूर, चेन्नई, रानीपेट, कांचीपुरम, चेंगलपट्टू, विल्लुपुरम और पुदुचेरी में अलग-अलग स्थानों पर भारी बारिश होने की संभावना है। तमिलनाडु, पुडुचेरी और कराईकल क्षेत्रों में एक-दो स्थानों पर बिजली चमकने एवं गरज के साथ बारिश हो सकती है।
ओडिशा सरकार ने चक्रवाती तूफान की संभावना को देखते हुए सभी 30 जिलों को अलर्ट पर रखा है। ओडिशा में 28 और 29 अक्टूबर को बहुत भारी से अत्यधिक भारी बारिश होने की आशंका है। ओडिशा के कई दक्षिणी और तटीय जिलों के लिए रेड , ऑरेंज और येलो अलर्ट जारी किए गए हैं। कुछ स्थानों पर 20 सेंटीमीटर से अधिक बारिश हो सकती है।
मछुआरों को 26 से 28 अक्टूबर के बीच समुद्र में न जाने की सलाह दी गई है, और जो गहरे समुद्र में हैं, उन्हें तुरंत तट पर लौटने को कहा गया है।
बहु मौसम संबंधी चेतावनी
— India Meteorological Department (@Indiametdept) October 26, 2025
मुख्यबिंदु
दक्षिण-पूर्व बंगाल की खाड़ी में गहरा अवदाब और 27 अक्टूबर तक दक्षिण-पश्चिम और आस-पास के पश्चिम-मध्य बंगाल की खाड़ी में इसके चक्रवाती तूफान में बदलने की संभावना, और 28 अक्टूबर की सुबह तक इसके गंभीर चक्रवाती तूफान में बदलने की संभावना है।… pic.twitter.com/UNhwUnDenU
10 करोड़ दो, वरना बेटे को मार देंगे: बीजेपी सांसद से रंगदारी मामले में एक गिरफ्तार
इंटर्नशिप मांगने का ऐसा अंदाज़! CEO को लिखा Dear CEO bro , इंटरनेट पर मची धूम
मैं अपनी ही सरकार 48 घंटे में गिरा दूंगा : क्यों मंत्री नहीं बनना चाहते हरीश साल्वे!
सपा में सब ठीक नहीं? आजम खान के बयान से सियासी हलचल
रहाणे की तूफानी पारी: क्या टीम इंडिया में होगी फिर से वापसी?
अब 100 बख्तियार खिलजी भी आ जाएं, नालंदा विवि को कोई हाथ नहीं लगा सकता: अमित शाह का बिहार में दहाड़
सलमान खान ने दी सतीश शाह को श्रद्धांजलि, साझा की पुरानी तस्वीर
एलन मस्क की Starlink भारत में जल्द! जानिए कीमत, जियो से होगी सस्ती या महंगी?
विराट कोहली के नो से रवि शास्त्री हुए परेशान, रिटायरमेंट के सवाल पर मची खलबली
बेटियों को उठाने के लिए मां ने बजाया बैंड बाजा, पड़ोसी भी रह गए दंग!