एलन मस्क की Starlink भारत में जल्द! जानिए कीमत, जियो से होगी सस्ती या महंगी?
News Image

एलन मस्क की कंपनी स्पेसएक्स की Starlink सैटेलाइट इंटरनेट सर्विस अब भारत में लॉन्च होने को तैयार है। भारत सरकार ने कंपनी को 5 साल के लिए Gen 1 सैटेलाइट के जरिए इंटरनेट सेवा प्रदान करने का लाइसेंस दे दिया है।

Starlink ने तीन साल की तैयारी के बाद आखिरकार भारत में अपनी सर्विस लॉन्च करने की हरी झंडी हासिल कर ली है। हालांकि, लॉन्च में अभी 1-2 महीने का समय लग सकता है।

कंपनी ने भारत के 9 प्रमुख शहरों में सैटेलाइट बेस स्टेशन स्थापित करने की योजना बनाई है। इनमें दिल्ली-नोएडा, लखनऊ, हैदराबाद, कोलकाता, चंडीगढ़ और मुंबई शामिल हैं। ये बेस स्टेशन इंटरनेट सिग्नल को यूजर्स तक पहुंचाने का काम करेंगे और हाईस्पीड कनेक्टिविटी सुनिश्चित करेंगे।

हाल ही में SpaceX ने Falcon 9 रॉकेट के जरिए Starlink के 28 सैटेलाइट्स को अंतरिक्ष में लॉन्च किया है। कंपनी अब तक कुल 10,000 सैटेलाइट्स पृथ्वी की निचली कक्षा में तैनात कर चुकी है। ये सैटेलाइट्स दुनियाभर में इंटरनेट सेवा प्रदान करने के लिए काम करेंगे।

Starlink की सबसे बड़ी खासियत यह है कि इसके जरिए यूजर्स बिना मोबाइल नेटवर्क के भी कॉल और इंटरनेट का उपयोग कर पाएंगे। कंपनी ने डायरेक्ट-टू-सेल टेक्नोलॉजी का टेस्ट किया है, जिससे इमरजेंसी के समय बिना नेटवर्क वाले क्षेत्र से भी कॉल करना संभव होगा।

Starlink इंटरनेट सेवा सैटेलाइट के जरिए सीधे यूजर के डिवाइस तक इंटरनेट सिग्नल पहुंचाएगी। घर में लगाई जाने वाली एंटीना सैटेलाइट से आने वाले बीम को डेटा में बदलकर मोबाइल या लैपटॉप में पहुंचाएगी। इससे यूजर्स को हाईस्पीड इंटरनेट किसी भी मौसम या स्थान पर मिल सकेगा।

रिपोर्ट्स के अनुसार, भारत में Starlink सैटेलाइट इंटरनेट सेवा के लिए डिवाइस की कीमत लगभग 33,000 रुपये हो सकती है। इसके बाद सैटेलाइट सर्विस के लिए हर महीने 3,000 रुपये खर्च करने पड़ सकते हैं। हालांकि, कंपनी पहले महीने का रेंट मुफ्त में दे सकती है।

Starlink इंटरनेट विशेष रूप से पहाड़ी और दूरदराज क्षेत्रों में रहने वाले लोगों के लिए बहुत फायदेमंद साबित होगा। इसके जरिए बिना नेटवर्क वाले क्षेत्रों में भी हाई स्पीड का इंटरनेट उपलब्ध होगा, जिससे ऑनलाइन शिक्षा, बिजनेस और संचार में काफी मदद मिलेगी।

*

कुछ अन्य वेब स्टोरीज

Story 1

तेजस्वी यादव के बड़े वादों पर भाजपा का पलटवार, ऋतुराज सिन्हा बोले- हताशा में प्रलोभन दे रहे

Story 1

जाने भी दो यारों फेम अभिनेता सतीश शाह का निधन, मुख्यमंत्री फडणवीस ने जताया शोक

Story 1

नागपुर में मंच पर भिड़ीं दो महिला अधिकारी, धक्का-मुक्की और चिकोटी तक पहुंची बात!

Story 1

इंदौर में ऑस्ट्रेलियाई महिला क्रिकेटरों से छेड़छाड़, आरोपी अकील गिरफ्तार

Story 1

सतीश शाह का निधन: निधन से पहले इस अभिनेता को किया था याद!

Story 1

ट्रंप बने शांतिदूत! गोल्फ छोड़कर थाईलैंड-कंबोडिया में कराया ऐतिहासिक समझौता

Story 1

मोकामा में बाहुबली अनंत सिंह का मंच धराशायी, जिंदाबाद के नारे लगते ही हादसा

Story 1

पता नहीं दोबारा ऑस्ट्रेलिया आएंगे... रोहित हुए भावुक, कोहली बोले- लगा रन बनाना भूल गया

Story 1

महिला वर्ल्ड कप: सेमीफाइनल की तस्वीर स्पष्ट, भारत का मुकाबला ऑस्ट्रेलिया से!

Story 1

दिल्ली में छठ की धूम: मंत्री प्रवेश वर्मा का दावा - पीएम मोदी भी मनाएंगे साथ!