बहादुरगढ़ में तैनात ACP दिनेश कुमार इन दिनों सोशल मीडिया पर छाए हुए हैं, लेकिन अच्छे कारणों से नहीं। उन्होंने खुद ही एक वीडियो पोस्ट किया, जिसका उन्हें भारी विरोध झेलना पड़ रहा है।
दरअसल, ACP दिनेश कुमार सड़क किनारे सब्जी बेचने वाले गरीब लोगों को हटाने के लिए बुलडोजर लेकर पहुंच गए। वीडियो में दिख रहा है कि गरीब विक्रेता उनसे गुहार लगा रहे हैं, लेकिन ACP कुमार ने उनकी सब्जियों पर बुलडोजर चलवा दिया।
इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है, और लोग ACP कुमार के इस कृत्य की कड़ी निंदा कर रहे हैं।
डॉ. लक्ष्मण यादव नाम के एक एक्स यूजर ने वीडियो शेयर करते हुए लिखा कि ACP दिनेश कुमार ने गरीब सब्जी विक्रेताओं की मेहनत पर बुलडोजर चलवाया और इस अमानवीय कार्रवाई की रील बनाकर अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर भी साझा की। उन्होंने इसे सत्ता का ऐसा प्रदर्शन बताया जो कानून नहीं, बल्कि संवेदनहीनता की मिसाल है।
एक अन्य यूजर, नवनीत शर्मा ने हरियाणा पुलिस से पूछा कि क्या ACP के इस कृत्य को सही माना जाना चाहिए। उन्होंने लिखा कि ACP ने गरीबों की उम्मीदों, रोज़ी-रोटी और निवालों पर बुलडोजर चला दिया।
शिवराज यादव नाम के एक तीसरे यूजर ने ACP दिनेश कुमार के बैकग्राउंड पर सवाल उठाते हुए कहा कि स्पोर्ट्स कोटे से पुलिस में भर्ती होने के बाद भी उनमें मानवता नहीं है।
सोशल मीडिया पर हर तरफ ACP दिनेश कुमार की आलोचना हो रही है। लोग उन्हें जमकर कोस रहे हैं और उनकी नौकरी पर खतरा मंडरा रहा है। रील बनाने के चक्कर में ACP साहब की फजीहत हो रही है, क्योंकि कोई भी उनके पक्ष में बोलने को तैयार नहीं है।
*सोशल मीडिया पर वायरल खबरों के अनुसार, हरियाणा के बहादुरगढ़ में तैनात ACP दिनेश कुमार ने सड़क किनारे दुकान लगाने वाले गरीब सब्जी विक्रेताओं की मेहनत पर बुलडोजर चलवाया। इतना ही नहीं, इस अमानवीय कार्रवाई की रील बनवाकर अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर भी साझा की। सत्ता का ऐसा प्रदर्शन… pic.twitter.com/mEjBBPBikG
— Dr. Laxman Yadav (@DrLaxman_Yadav) October 26, 2025
करूर भगदड़: पीड़ितों से मिलेंगे अभिनेता विजय, कल होगी महत्वपूर्ण मीटिंग
मैं रोकूंगा पाकिस्तान-अफगानिस्तान का युद्ध! ट्रंप का बड़ा ऐलान
सलमान खान को पाकिस्तान ने घोषित किया आतंकवादी!
एक पारी में दो हैट्रिक, 25 विकेट पहले दिन; 90 ओवर में रणजी मैच खत्म!
रोहित-विराट को कैसे रोक पाओगे? मजबूरी में 2027 वर्ल्ड कप भी खिलाओगे!
तेजस्वी यादव के बड़े वादों पर भाजपा का पलटवार, ऋतुराज सिन्हा बोले- हताशा में प्रलोभन दे रहे
गाजा युद्ध में इज़राइल की मदद कर रहा था तुर्की, अब टाटा पर फोड़ रहा ठीकरा: संयुक्त राष्ट्र की रिपोर्ट ने खोली पोल
नशे में गाड़ी चलाने वाले आतंकी ! हैदराबाद पुलिस का सख्त रवैया
हरिद्वार में गंगा किनारे दिखा 13 फुट का किंग कोबरा, मचा हड़कंप
रोहित शर्मा का ऑस्ट्रेलिया दौरे से बड़ा इशारा, कुछ ही मैचों में तीन बड़े कारनामे!