बिहार में विधानसभा चुनाव की सरगर्मी तेज है, और इसी बीच निर्दलीय सांसद राजेश रंजन उर्फ पप्पू यादव की मुश्किलें बढ़ गई हैं। इनकम टैक्स विभाग ने उन्हें समन भेजा है।
यह नोटिस वैशाली में बाढ़ पीड़ितों को खुलेआम पैसे बांटने के मामले में भेजा गया है। विभाग ने उनसे पूछा है कि बाढ़ में लोगों को 3000-4000 रुपये बांटने का स्रोत क्या है।
पप्पू यादव ने खुद पिछले दिनों वैशाली जिले में बाढ़ पीड़ितों की मदद करते हुए नकद राशि बांटी थी। इनकम टैक्स विभाग ने यह नोटिस इसी आर्थिक सहायता को लेकर जारी किया है।
उन्होंने नोटिस को सोशल मीडिया पर साझा करते हुए इसे अपराध बताने पर कड़ी आपत्ति जताई है। उन्होंने स्पष्ट रूप से कहा है कि अगर पीड़ितों की मदद करना अपराध है, तो वे इसे हमेशा करते रहेंगे। उनका कहना है, ये अपराध करता रहुंगा।
हाल ही में, पप्पू यादव ने वैशाली जिले के नयागांव पूर्वी पंचायत अंतर्गत मनियारी गांव में गंगा नदी में आई बाढ़ से प्रभावित परिवारों की मदद की थी। इन परिवारों के घर-बार पूरी तरह तबाह हो गए थे। सांसद ने व्यक्तिगत रूप से इन पीड़ितों को नकद देकर मदद पहुंचाई, ताकि वे अपनी मूलभूत जरूरतों को पूरा कर सकें।
पप्पू यादव ने अपने एक्स पोस्ट में लिखा, मुझे इनकम टैक्स का नोटिस मिला है, बाढ़ पीड़ितों की मदद में रुपये बांटने को अपराध बताया है। यह अपराध है तो मैं हर वंचित पीड़ित की सहायता का अपराध सदैव करता रहूंगा!
इनकम टैक्स विभाग के पटना स्थित सहायक निदेशक (अन्वेषण) कार्यालय से जारी यह समन आयकर अधिनियम, 1961 की धारा 131(1) के तहत है। नोटिस में पप्पू यादव को 24 अक्टूबर, 2025 को सुबह 11 बजे केंद्रीय राजस्व भवन, पटना में हाजिर होने का आदेश दिया गया है। विभाग ने खातों की किताबें और दूसरे दस्तावेज देने को कहा है। ऐसा न करने पर 10,000 रुपये तक का जुर्माना लग सकता है।
*मुझे इनकम टैक्स का नोटिस मिला है, बाढ़ पीड़ितों की मदद में रु बांटने को अपराध बताया है। यह अपराध है तो मैं हर वंचित पीड़ित की सहायता का अपराध सदैव करता रहूंगा!
— Pappu Yadav (@pappuyadavjapl) October 25, 2025
वैशाली जिले के नयागांव पूर्वी पंचायत अंतर्गत मनियारी गांव के बाढ़ पीड़ितों जिनका घर-द्वार सब गंगाजी में विलीन हो गया,… pic.twitter.com/Om0mN2WBTT
तेज प्रताप की तेजस्वी को चेतावनी: महुआ आए तो राघोपुर जाऊंगा!
शुभमन गिल: कप्तानी का पहला इम्तिहान हुआ दर्दनाक, बना अनचाहा रिकॉर्ड
ऑनलाइन टिकट बुकिंग ठप! क्या IRCTC सर्वर ने धोखा दिया या कोई और बात है?
राहुल गांधी का रेलवे पर हमला: 12,000 स्पेशल ट्रेनें कहां हैं? , भीड़ पर उठाए सवाल
बिहार कांग्रेस में बड़ा फेरबदल: चुनाव से पहले प्रभारी बदले गए
फारूक अब्दुल्ला का बड़ा दावा: बीजेपी ने हमें राज्यसभा सीट के लिए डील ऑफर की थी
जनसेवा का नया अध्याय: खान सर का अस्पताल जल्द खुलेगा, सस्ती और बेहतर स्वास्थ्य सेवाएं मिलेंगी
मर जाऊंगा लेकिन RJD में वापस नहीं जाऊंगा... - तेज प्रताप का बड़ा ऐलान!
लावा अग्नि 4 5G अगले महीने होगा लॉन्च, मिलेगी 7,000mAh से बड़ी बैटरी!
बिग बॉस 19: तान्या और नीलम की दोस्ती टूटी, अब किसके साथ मिलाएंगी हाथ?