खुलेआम पैसा बांटना पप्पू यादव को पड़ा भारी, आयकर विभाग का नोटिस
News Image

बिहार में विधानसभा चुनाव से पहले पूर्णिया सांसद पप्पू यादव को खुलेआम पैसा बांटना महंगा पड़ गया है। राज्य में आचार संहिता लागू होने के बावजूद उन्होंने लोगों के बीच जाकर नकद रुपये बांटे थे, जिसके बाद उन्हें आयकर विभाग ने नोटिस भेज दिया।

उन्होंने खुद एक्स हैंडल पर पोस्ट कर इसकी जानकारी दी। साथ ही उन्होंने लिखा, यदि बाढ़ पीड़ितों की मदद करना अपराध है, तो मैं यह अपराध सदैव करूंगा।

पूर्णिया के इंडिपेंडेंट सांसद पप्पू यादव ने आयकर नोटिस पर पलटवार करते हुए कहा कि बाढ़ पीड़ितों को राहत फंड बांटने को अपराध माना गया है। उन्होंने कहा कि अगर जरूरतमंदों की मदद करना अपराध है, तो वह हमेशा यह अपराध करने के लिए तैयार हैं।

मुझे आयकर का नोटिस मिला है, बाढ़ पीड़ितों की मदद में रुपये बांटने को अपराध बताया है। यह अपराध है तो मैं हर वंचित पीड़ित की सहायता का अपराध सदैव करता रहूंगा! वैशाली जिले के नयागांव पूर्वी पंचायत अंतर्गत मनियारी गांव के बाढ़ पीड़ितों जिनका घर-द्वार सब गंगाजी में विलीन हो गया, उन्होंने ट्वीट किया।

उन्होंने सवाल किया, वैशाली जिले में, नयागांव ईस्ट पंचायत के मनियारी गांव के बाढ़ पीड़ितों के घर और सामान गंगा में बह गए हैं, अगर मैंने उनकी मदद नहीं की होती, तो क्या मैं गृह राज्य मंत्री या स्थानीय सांसद की तरह चुपचाप देखता रहता, जो खुद को मुख्यमंत्री उम्मीदवार बताते हैं?

इस बीच, पप्पू यादव ने बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को महागठबंधन में शामिल होने का न्योता दिया और कहा कि बीजेपी उन्हें पीछे से धोखा दे रही है। उन्होंने यह भी कहा कि राजनीतिक दबाव के बावजूद, गठबंधन नीतीश कुमार का सम्मान करता है और राज्य में उनकी लीडरशिप को महत्व देता है।

यादव ने कहा, मैं उन्हें इसलिए बुला रहा हूं क्योंकि बीजेपी उन्हें पीछे से धोखा दे रही है। बीजेपी उन्हें खत्म कर रही है। हमारे नेताओं ने हमेशा उनका सम्मान किया है। उन्हें पीछे से धोखा दिया जा रहा है, लेकिन हम उनका बहुत सम्मान करते हैं।

हालांकि, पप्पू यादव ने महागठबंधन के कैंपेन मटीरियल में तेजस्वी की तस्वीर को ज़्यादा अहमियत दिए जाने पर चिंता जताई। तेजस्वी की तस्वीर वाले एक पोस्टर पर कमेंट करते हुए उन्होंने कहा, वोटिंग सिर्फ राहुल गांधी की तस्वीर पर होगी, किसी और की तस्वीर पर नहीं... गठबंधन के तीनों नेताओं की तस्वीरें होनी चाहिए थीं। यह सही नहीं है, और इससे सही मैसेज नहीं जाएगा... हम बिहार सिर्फ राहुल गांधी के चेहरे पर ही जीत सकते हैं। हमारे पास यहां जीतने का कोई और रास्ता नहीं है...

WWE Crown Jewel 2025 में रोमन रेंस को मिली थी हार

हाल ही में पर्थ, ऑस्ट्रेलिया में Crown Jewel 2025 का आयोजन हुआ था। वहां पर रोमन रेंस और ब्रॉन्सन रीड के बीच ऑस्ट्रेलियन स्ट्रीट फाइट मैच हुआ। इस मैच में खूब बवाल मचा। ब्रॉन ब्रेकर और द उसोज़ ने भी दखलअंदाजी की। मुकाबले के दौरान जे उसो ने गलती से एक स्पीयर रेंस को लगा दिया था। इसका फायदा रीड को मिला। उन्होंने रेंस को सुनामी मूव लगाया और पिन करते हुए जीत दर्ज कर ली।

34 साल के WWE रेसलर का गर्दन की इंजरी से करियर हुआ बर्बाद, रिंग में वापसी मुश्किल

*

कुछ अन्य वेब स्टोरीज

Story 1

नागपुर में गडकरी के सामने महिला अफसरों में कुर्सी के लिए छिड़ा घमासान!

Story 1

छठ पूजा के लिए रेलवे तैयार: पश्चिम रेलवे के GM ने अहमदाबाद में तैयारियों का जायजा लिया

Story 1

विराट कोहली ने तोड़ा संगकारा का विश्व रिकॉर्ड, सचिन के बाद बने दूसरे बल्लेबाज!

Story 1

एप्पल, वनप्लस और शाओमी पर RedMagic का करारा व्यंग्य! फनी वीडियो से मचा हड़कंप

Story 1

कैरेबियन सागर में अमेरिकी कार्रवाई: ड्रग तस्करों की नाव तबाह, 6 की मौत

Story 1

शख्स ने चलाया सुदर्शन चक्र , देखकर लोगों की खुली रह गईं आंखें!

Story 1

बिग बॉस 19: अभिषेक बजाज के किस दांव में फंसे गौरव खन्ना? 10 हफ्ते बाद संभाली किचन की कमान!

Story 1

राहुल गांधी का रेलवे पर हमला: 12,000 स्पेशल ट्रेनें कहां हैं? , भीड़ पर उठाए सवाल

Story 1

छठ महापर्व पर IRCTC की वेबसाइट फिर ठप, टिकट बुकिंग में भारी परेशानी

Story 1

1 घंटा इंतजार, फिर भी ट्रॉफी गायब: एशिया कप विवाद पर तिलक वर्मा का बड़ा खुलासा