भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा ने राष्ट्रीय जनता दल (आरजेडी) के मुखिया लालू प्रसाद यादव के शासनकाल पर जमकर हमला बोला है.
नड्डा ने कहा कि लालू-राबड़ी के शासनकाल में बिहार जंगलराज में तब्दील हो गया था. उन्होंने शहाबुद्दीन के बेटे ओसामा शहाब को आरजेडी द्वारा टिकट दिए जाने पर निशाना साधते हुए कहा कि यह लालू यादव की जंगलराज लौटाने की मंशा को दिखाता है.
औरंगाबाद जिले के गोह विधानसभा क्षेत्र में एक जनसभा को संबोधित करते हुए नड्डा ने कहा कि उन्होंने अपने जीवन के बीस साल पटना में बिताए हैं. उन्होंने लालू यादव के पुराने बयानों का जिक्र करते हुए कहा कि लालू जी कहा करते थे कि सड़क बना देंगे तो पकड़ने के लिए पुलिस आ जाएगी.
आरजेडी शासन की याद दिलाते हुए बीजेपी अध्यक्ष ने कहा, मैंने वो समय देखा है जब एक आईएएस अधिकारी की पत्नी के साथ अमानवीय व्यवहार हुआ था. एक डीएम की हत्या सरेआम कर दी गई थी. लालू यादव के सांसद शहाबुद्दीन ने दिनदहाड़े एसपी को पीटने का दुस्साहस किया था. दिन के उजाले में महिलाओं की अस्मिता लूटी जाती थी और अपहरण उद्योग की तरह फल-फूल रहा था.
नड्डा ने आगे कहा कि उस दौर में डॉक्टर, इंजीनियर, व्यापारी और वकील मजबूर होकर बिहार छोड़ने लगे थे. शाम में लोग घर से निकलने से कतराते थे.
तेजस्वी यादव पर भी हमला बोलते हुए नड्डा ने कहा कि आज वे पलायन की बात करते हैं, जबकि उनके माता-पिता के शासन में लोग डर के साए में जी रहे थे.
नड्डा ने जनता से अपील की कि अगर बिहार को फिर से अराजकता के दौर में नहीं लौटाना है, तो आगामी विधानसभा चुनाव में एनडीए को विजयी बनाएं.
*लालू जी कहा करते थे सड़क बना देंगे तो पकड़ने के लिए पुलिस आ जाएगी।
— BJP Bihar (@BJP4Bihar) October 23, 2025
पलायन पर तेजस्वी आज बड़ी-बड़ी बातें करते हैं, जरा अपने बाबूजी से पूछ लें — वही कहा करते थे कि हमारा बिहारी अंगोछा पहनकर जाता है और पैंट-सूट पहनकर आता है… यही थी लालू जी की सोच बिहारियों के प्रति।
–माननीय… pic.twitter.com/OWLT7jAzvW
पाकिस्तान पर टूटा भरोसा, अमेरिका से सुरक्षा समझौता चाहता है सऊदी अरब!
बिहार चुनाव: विकास बनाम विनाश की लड़ाई!
दुनिया में तनाव! ट्रम्प के युद्ध जैसे कदम से भड़के पुतिन, रूस की अगली चाल क्या?
रूसी तेल पर ट्रंप का बैन: क्या भारत बीच में फंस गया?
रूस पर अमेरिका का सैंक्शन बम : तेल कंपनियों पर प्रतिबंध, EU भी सख्त
महाकाल मंदिर गर्भगृह में हंगामा: पगड़ी को लेकर संत और पुजारी में हाथापाई
भाई दूज पर भाई-बहन की अनोखी लड़ाई का वीडियो वायरल, हंसी रोकना मुश्किल
चीन ने उड़ाया अदृश्य विमान, अमेरिका में मचा हड़कंप!
ऑपरेशन सिंदूर स्थगित, खत्म नहीं: राजनाथ सिंह की पाकिस्तान को चेतावनी
पॉल कपूर: दिल्ली में जन्मे, पाकिस्तान के आलोचक, ट्रंप ने दी बड़ी जिम्मेदारी