अमेरिका ने रूस की दो सबसे बड़ी तेल कंपनियों, रोसनेफ्ट और लुकोइल, पर प्रतिबंध लगा दिया है. रोसनेफ्ट, रूस की सबसे बड़ी तेल कंपनी है, जिसने 2024 में लगभग 184 मिलियन मीट्रिक टन तेल का उत्पादन किया और यह 3.7 मिलियन बैरल प्रति दिन तेल का उत्पादन करती है. यह रूस के कुल तेल निर्यात का लगभग 50% हिस्सा रखती है. इससे जापान जैसे देश की सालाना तेल जरूरत पूरी हो सकती है, और पाकिस्तान की साढ़े सात साल की तेल जरूरत पूरी हो जाएगी.
लुकोइल निजी क्षेत्र की सबसे बड़ी रूसी तेल कंपनी है, जिसका उत्पादन लगभग 1.6 मिलियन बैरल प्रति दिन है. दोनों मिलकर रूस के कुल तेल उत्पादन का लगभग 60% नियंत्रण करती हैं.
अमेरिकी ट्रेज़री विभाग ने इन रूसी कंपनियों पर सेकेंडरी प्रतिबंध लगाए हैं, यानि गैर-अमेरिकी कंपनियां भी इनसे व्यापार नहीं कर सकतीं. इससे रूस को लगभग 109 बिलियन डॉलर प्रति वर्ष का नुकसान होगा, जो रूस के सैन्य बजट के बराबर है और सरकारी खर्च का 32 प्रतिशत है. इन प्रतिबंधों की घोषणा के तुरंत बाद दुनिया में तेल की कीमतों में 3-4% तक की वृद्धि दर्ज की गई.
पुतिन के करीबी और रूस के पूर्व राष्ट्रपति दिमित्री मेदवेदेव ने इसे एक्ट ऑफ वॉर करार दिया है. उन्होंने कहा कि ट्रंप ने बुडापेस्ट शिखर सम्मेलन रद्द कर दिया और अमेरिका हमारे देश पर नए प्रतिबंध लगा रहा है. उन्होंने कहा, अब और क्या बाकी है? क्या टॉमहॉक मिसाइलों के अलावा कुछ और नए हथियार भी इस्तेमाल होंगे? जो निर्णय लिए गए हैं वे रूस के खिलाफ युद्ध की घोषणा के समान हैं.
वैश्विक तेल के दाम में 3 से 4 फीसदी की बढ़ोतरी हुई है तो हर देश को तेल के लिए ज्यादा खर्च करना पड़ेगा और भारत जैसे देशों की जो कंपनियां रूस की इन कंपनियों से तेल खरीद रही थीं खरीदारी जारी रखने पर उन पर भी अमेरिकी प्रतिबंधों का खतरा मंडराने लगेगा. इसका मतलब रूसी तेल की खरीदारी में कमी आ सकती है जिसका नुकसान भारत को भी होगा.
अगर अमेरिकी प्रतिबंध काम कर गए और बीच का रास्ता नहीं निकला तो रूस को लंबा युद्ध लड़ने में दिक्कत हो सकती है और जल्दी युद्ध खत्म करने की ताकत को दिखाने के लिए ही पुतिन परमाणु युद्धाभ्यास कर रहे हैं. वह पश्चिमी देशों को चेतावनी दे रहे हैं कि दूसरे देश यूक्रेन में सीधे हस्तक्षेप न करें. रूस ने अब दुनिया को ये भी जता दिया है अब वो First Use न्यूक्लियर नीति की ओर झुक रहा है.
रूस ने यूक्रेन पर मिसाइलों और ड्रोन से हमला किया है. यूक्रेनी अधिकारियों ने बताया कि रूसी मिसाइल और ड्रोन हमलों में यूक्रेन में 6 लोगों की मौत हो गई है. रूसी हमले में यूक्रेन के कई इलाकों में बिजली गुल हो गई है. रूसी हथियारों के मलबे से यूक्रेन की राजधानी कीव में आग लग गई और शहर के आधे जिलों में आग फैल गई.
इस बीच प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी का मलेशिया दौरा टल गया है. माना जा रहा था मलेशिया में होने वाली आसियान समिट के दौरान पीएम मोदी की ट्रंप से मुलाकात हो सकती है लेकिन अब पीएम मोदी मलेशिया नहीं जा रहे हैं यानि डोनॉल्ड ट्रंप के साथ उनकी मुलाकात भी नहीं होगी.
मलेशिया के प्रधानमंत्री अनवर इब्राहिम ने एक्स पर पोस्ट कर खुद इसकी जानकारी दी. पीएम इब्राहिम ने लिखा कि आज पीएम मोदी का फोन आया. मोदी ने मुझे बताया कि वे इस समिट में ऑनलाइन हिस्सा लेंगे. पीएम मोदी की जगह इस बार विदेश मंत्री एस जयशंकर इस समिट में हिस्सा लेंगे. ट्रंप 26 अक्टूबर को दो दिन की यात्रा पर कुआलालंपुर पहुंचेंगे.
#DNAWithRahulSinha | 24 घंटे, 3 बड़े एक्शन..वर्ल्ड में टेंशन. ट्रंप के एक्ट ऑफ वॉर ने पुतिन को भड़का दिया
— Zee News (@ZeeNews) October 23, 2025
पुतिन की परमाणु प्रैक्टिस का DNA टेस्ट#DNA #VladimirPutin #Russia #DonaldTrump #UnitedStates @RahulSinhaTV pic.twitter.com/LX5rlv0rxu
खोई रोशनी की जगह 2 कैरेट का हीरा! शख्स ने बनाई डायमंड आई , सोशल मीडिया पर तहलका
महाकाल मंदिर गर्भगृह में हंगामा: पगड़ी को लेकर संत और पुजारी में हाथापाई
अमेरिका के सोयाबीन किसानों के आंसू: चीन का बहिष्कार, क्या ट्रंप ही हैं जिम्मेदार?
दोस्ती के नाम पर समलैंगिक संबंध, बेटी के साथ दरिंदगी तो पिता ने काटा प्राइवेट पार्ट!
बिग बॉस 19: खेल में बवाल, अशनूर-मृदुल भिड़े, अभिषेक हुए बेकाबू!
आपसे अमीर लोगों को दिक्कत... : ताज होटल में पालथी मारकर बैठने पर बवाल, वायरल वीडियो में लड़की का आरोप
पांच सितारा होटल में पद्मासन लगाने पर अपमान , YourStory फाउंडर श्रद्धा शर्मा ने लगाया आरोप
लालू यादव एसपी को दौड़ा-दौड़ाकर पीटता था , नड्डा का हमला - बिहार को फिर जंगलराज बनाने की मंशा!
दरभंगा में भाजपा विधायक का विवादित बयान: पाग नहीं, मैथिली ठाकुर मिथिला का सम्मान
इतिहास के पन्नों में दर्ज किया जाएगा इस चप्पल के ब्रांड का नाम, वजह जानकर चौंक जाएंगे आप