इंडियन-अमेरिकन सिक्योरिटी एक्सपर्ट एस. पॉल कपूर को यूएस स्टेट डिपार्टमेंट के साउथ एंड सेंट्रल एशियन अफेयर्स का असिस्टेंट सेक्रेटरी नियुक्त किया गया है. यह नियुक्ति भारत के लिए खुशखबरी और पाकिस्तान के लिए चिंता का विषय बन गई है.
पॉल कपूर, नई दिल्ली में पैदा हुए थे. उनके पिता भारतीय और मां अमेरिकी हैं. कपूर ने अपनी किताबों और रिसर्च से पाकिस्तान की मिलिटेंसी पॉलिसी को उजागर किया है.
स्टेट डिपार्टमेंट ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर पोस्ट करते हुए लिखा, वेलकम टू @स्टेट_एससीए, असिस्टेंट सेक्रेटरी पॉल कपुर! आज सुबह डॉ. कपुर को आधिकारिक तौर पर ब्यूरो ऑफ साउथ एंड सेंट्रल एशियन अफेयर्स का असिस्टेंट सेक्रेटरी स्वॉर्न इन किया गया.
कपूर का जन्म नई दिल्ली में हुआ था. बचपन में वो इंडिया आते-जाते रहे, लेकिन बाद में अमेरिका में ही बस गए. उन्होंने कभी नहीं सोचा था कि उनका काम उन्हें वापस अपनी जन्मभूमि से जोड़ेगा.
सीनेट में कन्फर्मेशन हियरिंग के दौरान कपूर ने कहा, मैं ये महसूस नहीं कर पा रहा कि मेरा करियर फुल सर्कल हो गया है. मैं नई दिल्ली में पैदा हुआ, इंडियन पिता और अमेरिकन मां के घर. बचपन में इंडिया आता रहा, लेकिन अमेरिका में बड़ा हुआ. कभी कल्पना न की थी कि करियर मुझे वापस बर्थप्लेस ले आएगा.
पॉल कपूर, डोनाल्ड लू का स्थान लेंगे, जिन्होंने सितंबर 2021 से जनवरी 2025 तक सहायक सचिव के रूप में कार्य किया. कपूर इससे पहले 2020 से 2021 तक विदेश विभाग के नीति नियोजन स्टाफ में कार्यरत थे. वहां उन्होंने दक्षिण और मध्य एशिया, हिंद-प्रशांत रणनीति और भारत-अमेरिका संबंधों से संबंधित मुद्दों पर काम किया.
उन्होंने भारत-अमेरिका ट्रैक 1.5 वार्ता और दोनों देशों के बीच अन्य रणनीतिक रक्षा सहयोगों का भी नेतृत्व किया है. वे हूवर इंस्टीट्यूशन में विजिटिंग फेलो और कैलिफ़ोर्निया के मोंटेरे स्थित यूएस नेवल पोस्टग्रेजुएट स्कूल में प्रोफेसर हैं.
अक्टूबर की शुरुआत में, सीनेट के एक वोट द्वारा कपूर को भारत में नए अमेरिकी राजदूत सर्जियो गोर के साथ नियुक्त किया गया था.
सीनेट में अपनी पुष्टिकरण सुनवाई के दौरान, कपूर ने कहा कि उनका करियर पूरा हो गया है . उन्होंने इस क्षेत्र का अकादमिक अध्ययन किया है और अब एक प्रमुख राजनयिक भूमिका में कदम रख रहे हैं.
कपूर ने कहा कि भारत और अमेरिका के कई साझा हित हैं . उनकी नियुक्ति से निश्चित रूप से भारत-अमेरिका संबंधों को और मजबूती मिलेगी, जबकि पाकिस्तान के लिए यह एक चिंता का विषय हो सकता है.
Welcome to @State_SCA, Assistant Secretary Paul Kapur! This morning Dr. Kapur was officially sworn in as the Assistant Secretary for the Bureau of South and Central Asian Affairs. pic.twitter.com/dLjqmPjHVP
— State_SCA (@State_SCA) October 22, 2025
8 चौके-छक्के, 11वें नंबर पर रबाडा का तूफान, शतक चूके, पर इतिहास रचा!
बीच चुनाव में लालू-तेजस्वी को झटका: RJD के स्टार प्रचारक ने थामा BJP का दामन
पेट्रोल पंप पर SDM का तांडव: कर्मचारी को जड़ा थप्पड़, CCTV में कैद हुई गुंडागर्दी!
IMD अलर्ट: दक्षिण भारत में भारी बारिश का खतरा, उत्तर भारत में ठंड का आगाज!
LoC पर सेना हाई अलर्ट, राजौरी-पुंछ में सुरक्षा का जायजा
एडिलेड वनडे में हार के बाद अश्विन का रहस्यमयी पोस्ट, क्या कोहली के संन्यास का इशारा?
भागलपुर में काली पूजा पर बवाल, पुलिस ने की कार्रवाई, दो गिरफ्तार
10 और बेटे भी कुर्बान... : गौ रक्षक पर हमले से घायल बेटे की मां की सख्त कार्रवाई की मांग
IND vs AUS: कुलदीप यादव को प्लेइंग इलेवन में शामिल करने के इरफान पठान के 3 विकल्प
पांच सितारा होटल में पद्मासन लगाने पर अपमान , YourStory फाउंडर श्रद्धा शर्मा ने लगाया आरोप