कगिसो रबाडा को उनकी तेज गेंदबाजी के लिए जाना जाता है, लेकिन पाकिस्तान के खिलाफ रावलपिंडी टेस्ट में उन्होंने बल्ले से भी कमाल दिखाया। 11वें नंबर पर आकर उन्होंने तूफानी बल्लेबाजी करते हुए एक खास रिकॉर्ड अपने नाम किया।
टेस्ट क्रिकेट में 11वें नंबर पर बल्लेबाज आते ही दर्शक मान लेते हैं कि पारी अब ज्यादा नहीं चलेगी। यह वो नंबर है, जहां गेंदबाज आते हैं, जिनका काम विकेट लेना होता है, रन बनाना नहीं। लेकिन आज रावलपिंडी में कुछ और ही हुआ।
कगिसो रबाडा ने 61 गेंदों पर 71 रनों की तूफानी पारी खेलकर सबको हैरान कर दिया। उन्होंने इतिहास रच दिया। वे अपनी घातक गेंदबाजी के लिए मशहूर हैं, लेकिन इस बार उन्होंने बल्ले से कमाल दिखाया।
रावलपिंडी में जब वे 11वें नंबर पर उतरे, तब किसी ने नहीं सोचा था कि वे टीम के लिए सबसे लंबी पारी खेलेंगे। रबाडा ने डटकर बल्लेबाजी की और 71 रन की ऐतिहासिक पारी खेली। यह उनके इंटरनेशनल करियर का पहला अर्धशतक है। इससे पहले उनका सर्वश्रेष्ठ टेस्ट स्कोर 47 रन था।
कगिसो रबाडा ने 61 गेंदों पर 4 छक्के और 4 चौके लगाए। वे बेखौफ अंदाज में बैटिंग कर रहे थे। इस पारी के दम पर रबाडा ने एक शानदार रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया। वे साउथ अफ्रीका की ओर से 11वें नंबर पर खेलते हुए सबसे बड़ी पारी खेलने वाले बल्लेबाज बन गए हैं। वहीं पूरी दुनिया में वो पाकिस्तान के खिलाफ इस नंबर पर सबसे बड़ी पारी खेलने वाले खिलाड़ी बने।
एक वक्त तो ऐसा लग रहा था कि रबाडा इस पोजिशन पर बल्लेबाजी करते हुए टेस्ट शतक लगाने वाले पहले बल्लेबाज बन जाएंगे, लेकिन वह उस माइलस्टोन से कुछ कदम दूर रह गए। उन्हें आसिफ अफरीदी ने कैच आउट करा दिया।
रबाडा के अलावा 7वें नंबर पर आए सेनुरन मुथुसामी ने भी कमाल की बैटिंग की और 89 रनों की पारी खेलकर साउथ अफ्रीका को बढ़िया स्थिति में ले गए।
पाकिस्तान ने पहली पारी में 333 रन किए थे। फिर बैटिंग करने आई साउथ अफ्रीका की शुरुआत अच्छी नहीं हुई थी। पहली पारी में वो 54 रनों पर 2 विकेट खो चुकी थी। फिर धीरे-धीरे करके 235 रनों पर 8 विकेट गिर गए थे। यहां से ऐसा लग रहा था कि पाकिस्तान बड़ी लीड ले लेगा, लेकिन इसके बाद सेनुरन मुथुसामी (89)* और कगिसो रबाडा (71) ने मिलकर खेल की दिशा ही पलट दी। दोनों ने आखिरी विकेट के लिए लंबी साझेदारी की और टीम का स्कोर 404 तक पहुंचा दिया। इस साझेदारी ने पाकिस्तान की लीड खत्म कर दी और साउथ अफ्रीका को मजबूत स्थिति में ला खड़ा किया।
तीसरे दिन का खेल खत्म होने तक पाकिस्तान ने दूसरी पारी में 94 रनों पर 4 विकेट खो दिए थे। उसके पास सिर्फ 23 रनों की लीड है। बाबर आजम 49 जबकि मोहम्मद रिजवान 16 रनों पर नाबाद हैं। अब आज यानी चौथे दिन यह दोनों पारी को आगे बढ़ाएंगे।
Shaheen Shah Afridi - I m the premium fast bowler of Pakistan
— Richard Kettleborough (@RichKettle07) October 22, 2025
- Meanwhile, Rabada, Muthusamy and Maharaj smashed all the so-called premium fast bowlers of Pakistan 😂
- What s your take 😁 pic.twitter.com/vGHlz7gevE
अपनी मौत का वीडियो रिकॉर्ड कर रहा था लड़का, ट्रेन से कटकर मौत
जे.पी. नड्डा का RJD पर हमला: रंगदारी, जंगलराज, दादागिरी लाती है यह पार्टी
फाइव-स्टार होटल में आलथी-पालथी मारकर बैठने पर महिला को टोका, विवाद
लालू यादव एसपी को दौड़ा-दौड़ाकर पीटता था , नड्डा का हमला - बिहार को फिर जंगलराज बनाने की मंशा!
पेट्रोल पंप पर SDM का तांडव: कर्मचारी को जड़ा थप्पड़, CCTV में कैद हुई गुंडागर्दी!
प्रशांत महासागर में अमेरिकी सेना का घातक प्रहार, नशीली दवाओं की तस्करी कर रही नाव को उड़ाया!
छठ: दिल को छू लेने वाली पारिवारिक कहानी, वेव्स पर देखें यह फिल्म
गरीबी नहीं, हुनर बोला! सड़क पर ड्राई फ्रूट बेचने वाली बच्ची की फर्राटेदार अंग्रेजी से सब हैरान
अमेरिका में भीषण सड़क हादसा, तीन की मौत, 21 वर्षीय पंजाबी ट्रक ड्राइवर गिरफ्तार
मैं मरता हूं तो भाजपा विधायक होंगे जिम्मेदार : युवक ने खुद पर छिड़का पेट्रोल, वीडियो वायरल