भारतीय टीम ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पहले बल्लेबाजी करते हुए 50 ओवर में 9 विकेट खोकर 264 रन बनाए। शुरुआती झटकों के बाद रोहित शर्मा और श्रेयस अय्यर ने पारी को संभाला।
रोहित शर्मा और श्रेयस अय्यर के बीच शतकीय साझेदारी हुई। इस दौरान रोहित का गुस्से वाला रूप भी देखने को मिला। रोहित शर्मा ने सर्वाधिक 73 रन बनाए।
भारतीय पारी के 14वें ओवर में जोश हेजलवुड गेंदबाजी कर रहे थे। एक रन लेने को लेकर रोहित और श्रेयस के बीच बहस हुई जो स्टंप माइक में रिकॉर्ड हो गई और सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है।
रोहित शर्मा ने श्रेयस से कहा, ऐ श्रेयस, होएगा ये! (रन लेने का मौका)
श्रेयस अय्यर ने जवाब दिया, अरे आप करके देखो, मेरे को मत बोलना फिर।
रोहित ने फिर कहा, अरे तेरे को कॉल देना पड़ेगा। वो सातवां ओवर डाल रहा है यार! (हेजलवुड लगातार सातवां ओवर कर रहा है यार, मतलब थक गया होगा)
श्रेयस अय्यर ने कहा, मुझे उसका एंगल पता नहीं है। कॉल दो ना!
रोहित ने जवाब दिया, मैं नहीं दे सकता हूं ये कॉल। सामने है आपके।
दरअसल हेजलवुड के ओवर में रोहित ने शॉट खेला लेकिन गेंद बल्ले पर नहीं लगी और शरीर पर लगकर पास में चली गई। रोहित रन चुराना चाह रहे थे क्योंकि हेजलवुड लगातार सातवां ओवर डाल रहे थे और थके हुए थे।
मैच के दौरान कमेंट्री कर रहे आकाश चोपड़ा ने कहा कि ये गार्डन में घूमने वाले लड़कों के लिए रोहित का संदेश था कि सातवां ओवर (जोश हेजलवुड) डाल रहा है और ये तेरा कॉल (श्रेयस अय्यर) है। श्रेयस को विश्वास था कि वहां रन नहीं है। इरफान पठान भी आकाश से सहमत दिखे।
पहले दो विकेट जल्दी गिर जाने के बाद, रोहित शर्मा (97 गेंदों पर 73 रन) और श्रेयस अय्यर (77 गेंदों पर 61 रन) ने तीसरे विकेट के लिए 118 रन की साझेदारी की। इसी साझेदारी की बदौलत भारतीय टीम 50 ओवर में 9 विकेट खोकर 264 का स्कोर खड़ा कर पाई।
The stump mic convo between Rohit Sharma and Shreyas Iyer. 🤣 pic.twitter.com/oIQa6HaXBM
— Mufaddal Vohra (@mufaddal_vohra) October 23, 2025
राहुल गांधी को जिनमें दिखता है महात्मा गांधी का डीएनए , मनीष शर्मा बने यूथ कांग्रेस के प्रभारी
एडिलेड में कोहली का विदाई इशारा: क्या यह युग का अंत है?
कच्चे घर में दो मूर्ति: गरीबी में आस्था की दिवाली, वीडियो वायरल
सड़क पर जलते स्काई शॉट में फंसी टिर्री, कैमरे में कैद हुआ डरावना मंजर
दुनिया में तनाव! ट्रम्प के युद्ध जैसे कदम से भड़के पुतिन, रूस की अगली चाल क्या?
ऑपरेशन सिंदूर स्थगित, खत्म नहीं: राजनाथ सिंह की पाकिस्तान को चेतावनी
कहीं ऊपर का टिकट न कट जाए... ट्रेन के दो डिब्बों के बीच जान जोखिम में डालकर सफर, वीडियो वायरल
बिहार चुनाव: नड्डा का महागठबंधन पर हमला, लाएंगे लालू-तेजस्वी गुंडाराज और विनाश
वनडे सीरीज के लिए पाकिस्तान टीम घोषित: हारिस रऊफ की वापसी, शाहीन अफरीदी कप्तान!
दिल्ली में पहली बार कृत्रिम बारिश! क्या है क्लाउड सीडिंग?