सोशल मीडिया पर इन दिनों एटिकेट्स और आराम के बीच बहस छिड़ी हुई है. मुद्दा है, कहां बैठना है, कैसे बैठना है, कैसे कपड़े पहनने हैं, क्या खाना है और कैसे खाना है. इस बहस के केंद्र में है ताज होटल.
सोशल मीडिया पर एक महिला का वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है. वीडियो में दावा किया जा रहा है कि महिला ताज होटल में खाना खा रही थीं. वह अपनी कुर्सी पर पालथी मारकर आराम से बैठी थीं. उन्होंने सलवार कमीज के साथ कोल्हापुरी चप्पल पहनी थी.
महिला का आरोप है कि होटल के मैनेजर ने उन्हें उनके बैठने के तरीके पर टोका. उनसे कहा गया कि उनके बैठने के तरीके से दूसरे गेस्ट्स को परेशानी हो रही है.
श्रद्धा शर्मा नाम की एक यूजर ने अपने X हैंडल पर वीडियो शेयर करते हुए इस घटना की जानकारी दी. उन्होंने लिखा कि वह अपनी बहन के साथ ताज होटल में डिनर करने आई थीं. मैनेजर ने उनसे कहा कि उनके बैठने के तरीके से बाकी गेस्ट्स को दिक्कत हो रही है क्योंकि यह एक फाइन डाइनिंग जगह है जहां अमीर लोग आते हैं और उन्हें एक तरीके से बैठना चाहिए.
श्रद्धा शर्मा ने अपनी कोल्हापुरी चप्पल का भी जिक्र किया और कहा कि उन्होंने अपनी मेहनत से पैसा कमाया है और उन्हें इस तरह से टोकना गलत है. उन्होंने यह भी कहा कि वह ठीक से सलवार-कमीज पहने हुए हैं और आराम से बैठी हैं, इसलिए इसमें क्या दिक्कत है.
श्रद्धा शर्मा ने यह भी कहा कि वह रतन टाटा और ताज होटल का बहुत सम्मान करती हैं, क्योंकि वह उनकी कंपनी में इन्वेस्टर थे, लेकिन जिस तरह से उनसे सवाल किया गया, उससे वह दुखी हैं. उन्होंने पूछा कि क्या उनकी गलती केवल यह है कि वह पद्मासन में बैठी हैं?
यह वीडियो दिल्ली के ताज होटल का बताया जा रहा है. वीडियो को 21 अक्टूबर की रात 10:40 बजे पोस्ट किया गया था. पोस्ट होने के बाद से ही कमेंट सेक्शन पर बहस छिड़ गई है.
कुछ लोगों का कहना है कि जब कस्टमर पैसे दे रहा है, अपने दायरे में है और भारतीय परिधान में है तो इसमें क्या दिक्कत है? वहीं कुछ लोग एटिकेट्स का तर्क दे रहे हैं और कह रहे हैं कि हर जगह के अपने कुछ नियम होते हैं जिनका पालन किया जाना चाहिए.
विवेक नाम के एक यूजर ने लिखा कि समस्या पद्मासन नहीं है, बल्कि पश्चिमी सोच है जो लोगों की गरिमा का आकलन करती है. उन्होंने कहा कि हमने ऐसी पीढ़ियां पैदा की हैं जो अपनी सभ्यता पर शर्मसार होती हैं.
हालांकि, कुछ यूजर्स ने महिला का समर्थन करने वालों का विरोध भी किया. डॉ. मुशीर खान नाम के एक यूजर ने लिखा कि हर जगह की अपनी एक अहमियत होती है. उन्होंने सवाल किया कि अगर ऐसे ही बैठना है तो ढाबे में क्यों नहीं जाते, ताज होटल जाने की क्या जरूरत है?
सोशल मीडिया पर कुछ लोग महिला के पक्ष में बात कर रहे हैं, तो कुछ महिला को ही गलत बता रहे हैं.
ताज होटल का पक्ष जानने के लिए उनसे संपर्क करने की कोशिश की गई, लेकिन खबर लिखे जाने तक कोई प्रतिक्रिया नहीं आई थी.
एक आम इंसान, जो मेहनत करके, अपना पैसा कमा कर, अपनी इज़्ज़त के साथ ताज होटल में आता है — उसे आज भी इस देश में ज़लील और अपमानित होना पड़ता है।
— Shradha Sharma (@SharmaShradha) October 21, 2025
और मेरी गलती क्या है? सिर्फ़ ये कि मैं बैठ गई एक “regular padmasana style” में?
क्या ये मेरी गलती है कि ताज मुझे सिखा रहा है कि कैसे बैठना… pic.twitter.com/vKBYjg8ltb
औवेसी की पहल: रूस में फंसे भारतीयों को वापस लाने की कवायद तेज़
वाराणसी में इंडिगो विमान की इमरजेंसी लैंडिंग, बड़ा हादसा टला!
10 और बेटे भी कुर्बान... : गौ रक्षक पर हमले से घायल बेटे की मां की सख्त कार्रवाई की मांग
पेशाब चाटो नहीं तो...! काकोरी में दलित बुजुर्ग से हैवानियत, भड़का आक्रोश
जंभाई लेते ही बिगड़ा यात्री का जबड़ा, रेलवे डॉक्टर ने 3 मिनट में किया ठीक, वीडियो वायरल!
मध्यप्रदेश में दलितों पर अत्याचार: जुल्म का जंगलराज चरम पर!
ताज होटल में महिला से बैठने के तरीके पर सवाल, सोशल मीडिया पर छिड़ी बहस
छोटे कपड़ों पर ज़हर उगलते ज़ाकिर नाइक, यौन उत्पीड़न के लिए महिलाओं को ठहराया ज़िम्मेदार
क्या माला पहनाने पर छिड़ेगा नया विवाद? सीएम नीतीश कुमार का वीडियो वायरल
स्कूल परिसर में शिक्षिकाओं का शर्मनाक कृत्य, वीडियो हुआ वायरल!