गरबा में गैर-हिंदुओं पर रोक: सपा नेता हसन ने मुस्लिम लड़कों को दी नसीहत, उठे सवाल
News Image

उत्तर प्रदेश में नवरात्रि के 9 दिवसीय पर्व के शुरू होते ही राजनीतिक सरगर्मी तेज हो गई है. एक तरफ जहां कई जिलों में इन 9 दिनों के लिए मांसाहार पर प्रतिबंध लगाने की मांग उठ रही है, वहीं मध्य प्रदेश में हिन्दू संगठनों ने गरबा और डांडिया उत्सव में गैर-हिंदुओं के प्रवेश पर रोक लगाने का ऐलान कर दिया है. इन सभी मुद्दों पर समाजवादी पार्टी के वरिष्ठ नेता एस.टी. हसन ने अपनी प्रतिक्रिया दी है.

सपा नेता एस.टी.हसन ने नवरात्रि के दौरान मांसाहारी भोजन पर प्रतिबंध लगाने की मांग पर कड़ी नाराजगी जताई है. उन्होंने सवाल उठाया, आप कौन होते हैं किसी के खाने पर प्रतिबंध लगाने वाले? मुसलमान तो अपने घरों में फ्रीजर में रखकर खा लेंगे, लेकिन फाइव स्टार होटलों में बीफ (Beef) क्यों नहीं रोकते? यह क्या नौटंकी चल रही है? उन्होंने सरकार पर हमला बोलते हुए कहा कि नवरात्रि और कांवड़ यात्रा में मांस की दुकानों पर रोक केवल वोटों की राजनीति है. अगर भक्ति है तो फाइव स्टार होटलों में बीफ की बिक्री क्यों नहीं रोकी जाती?

हसन ने जोर देकर कहा कि यह देश सभी का है. न केवल मुसलमान, बल्कि ईसाई और सिख भी मांसाहारी भोजन करते हैं. नवरात्रि या कांवड़ यात्रा में किसी को भी मांसाहार खाने से कैसे रोका जा सकता है? आप रोकने वाले कौन होते हैं? क्या हिंदू नवरात्रि और कांवड़ यात्रा में मांसाहार नहीं करते? उन्होंने आरोप लगाया कि यह सब वोटों के ध्रुवीकरण के लिए किया जा रहा है. उन्होंने सवाल उठाया कि फाइव स्टार होटलों में बीफ की बिक्री क्यों नहीं रोकी जाती? एक तरफ भक्ति और दूसरी तरफ बिजनेस. भारत दुनिया का दूसरा सबसे बड़ा बीफ निर्यातक है, तो यह सब नाटक क्यों?

वहीं, मध्य प्रदेश में गरबा उत्सव में गैर-हिंदुओं के प्रवेश पर रोक पर एस.टी. हसन ने नाराजगी नहीं, बल्कि सहमति जताई है. उन्होंने कहा, मैं फिर भी मुसलमानों के इसमें शामिल होने के पक्ष में नहीं हूं. मुस्लिम बच्चों को वहां बिल्कुल भी नहीं जाना चाहिए. मुस्लिम लड़कों से मेरा आग्रह है कि वे हिंदू लड़कियों को अपनी बहन समझें. इससे उठे लव जिहाद के मुद्दे पर उन्होंने कहा कि यह केवल वोट ध्रुवीकरण के उद्देश्य से उठाया गया मुद्दा है.

बिहार में प्रधानमंत्री मोदी पर हुई टिप्पणी को लेकर एस.टी.हसन ने कहा कि किसी को भी यह हक नहीं है कि किसी की मां के लिए अपमानजनक शब्दों का इस्तेमाल करे. पीएम की मां का जो भी अपमान कर रहा है, उसे रोका जाना चाहिए और कानून के अनुसार उसके खिलाफ कार्रवाई की जानी चाहिए.

इसके अतिरिक्त, एस.टी. हसन ने अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप द्वारा एच-1बी वीजा पर सख्त नियम लगाने को लेकर केंद्र सरकार पर विदेश नीति को लेकर हमला बोला. उन्होंने कहा कि इस सरकार के पास कोई विदेश नीति नहीं है. ट्रंप हमारी बेइज्जती कर रहे हैं. प्रधानमंत्री देश को गुमराह कर रहे हैं. हमारे प्रधानमंत्री ने ही ट्रंप का चुनाव अभियान चलाया था. इस मित्रता के अंदर क्या भारत की जनता को धोखा दिया जा रहा है?

कुछ अन्य वेब स्टोरीज

Story 1

दिवाली बोनस की जगह सोन पापड़ी: कर्मचारियों ने फैक्ट्री गेट पर ही दे मारा!

Story 1

54 सालों में पहली बार: वेस्टइंडीज ने बांग्लादेश के खिलाफ रचा इतिहास, बनाया अनोखा वर्ल्ड रिकॉर्ड!

Story 1

मनाली और लाहुल में बर्फबारी: सैलानियों में खुशी की लहर, तापमान शून्य से नीचे

Story 1

न्यूजीलैंड के प्रधानमंत्री ने वेलिंगटन के BAPS मंदिर में मनाया अन्नकूट और हिंदू नववर्ष

Story 1

मैं छपरा का बेटा हूं : खेसारी लाल यादव का पत्नी संग रोड शो, छपरा में चुनावी सरगर्मी

Story 1

जन सुराज के उम्मीदवारों पर दबाव, अमित शाह की तस्वीर दिखा प्रशांत किशोर का बड़ा आरोप

Story 1

दिवाली पर सोन पापड़ी मिलने पर भड़के कर्मचारी, फैक्ट्री गेट पर लगा दी ढेरी!

Story 1

सासाराम में आक्रोश: पुल और सड़क न होने पर ग्रामीणों का वोट बहिष्कार का ऐलान!

Story 1

पेशाब चाटो नहीं तो...! काकोरी में दलित बुजुर्ग से हैवानियत, भड़का आक्रोश

Story 1

ट्रम्प का धमाका: चीन पर लगेगा 155% टैरिफ!