दिल्ली पुलिस की द्वारका जिले की ऑपरेशन सेल और एंटी नारकोटिक्स सेल टीम ने बुधवार को तड़के एक मुठभेड़ में बिंदापुर थाने के हत्या के वांछित अपराधी रितिक उर्फ डांसर को गिरफ्तार कर लिया.
मुठभेड़ के दौरान आरोपी ने पुलिस पर गोलियां चलाईं, जिसमें इंस्पेक्टर सुभाष चंद घायल हो गए.
दिल्ली पुलिस के अनुसार 17 अगस्त की रात बिंदापुर इलाके में कुलदीप नामक युवक की चाकू से गोदकर हत्या कर दी गई थी. इस वारदात में दो आरोपी पकड़े जा चुके हैं जबकि मुख्य साजिशकर्ता रितिक फरार था.
पुलिस को सूचना मिली कि रितिक अब स्थानीय बदमाशों के साथ मिलकर गवाहों को खत्म करने की योजना बना रहा है.
दिल्ली पुलिस की संयुक्त टीमों ने बिंदापुर थाने में दर्ज हत्या के मामले में वांछित हत्यारे को गिरफ्तार किया. इंस्पेक्टर सुभाष चंद और इंस्पेक्टर कमलेश कुमार के नेतृत्व में पुलिस टीम ने द्वारका सेक्टर 3 इलाके में अपराधी को घेर लिया.
भागने के प्रयास में अपराधी ने पुलिस पर अंधाधुंध गोलियां बरसाईं.
पुलिस कई दिनों से इसकी तलाश में लगी हुई है. गिरफ्तार अपराधी से पूछताछ चल रही है. कई और मामलों का खुलासा संभव है. पुलिस यह भी जांच रही है कि उसने कुलदीप की हत्या क्यों की. ऋषभ बिंदापुर थाने के हत्या केस में वांछित था.
आरोपी के पास से एक आधुनिक पिस्तौल, दो जिंदा कारतूस और दो खाली कारतूस बरामद हुए हैं. द्वारका उत्तर थाने में उसके खिलाफ अलग आपराधिक केस दर्ज हो रहा है. जांच आगे जारी रहेगी. आरोपी पहले भी अपराधों में फंसा हुआ था.
22 अक्टूबर की सुबह दिल्ली पुलिस ने गुप्त सूचना पर द्वारका सेक्टर तीन में जाल बिछाया. जैसे ही टीम ने आरोपी को घेरने की कोशिश की उसने पुलिस पर अंधाधुंध फायरिंग शुरू कर दी. जवाबी कार्रवाई में पुलिस ने सटीक निशाना लगाते हुए उसे घायल कर काबू कर लिया.
दिल्ली पुलिस के इस ऑपरेशन में इंस्पेक्टर सुभाष चंद को बाएं हाथ में गोली लगी लेकिन उन्होंने हिम्मत नहीं हारी और टीम का नेतृत्व जारी रखा. घायल आरोपी को तुरंत इंदिरा गांधी अस्पताल में भर्ती कराया गया वहीं इंस्पेक्टर सुभाष को वेंकटेश्वर अस्पताल में इलाज दिया जा रहा है.
पुलिस ने मौके से एक पिस्टल और काफी मात्रा में कारतूस बरामद किए हैं. आरोपी के आपराधिक रिकॉर्ड और गैंग कनेक्शन की जांच की जा रही है. द्वारका नॉर्थ थाने में इस मुठभेड़ को लेकर अलग से केस दर्ज किया गया है.
दिल्ली पुलिस @DCPDwarka की संयुक्त टीमों ने बिंदापुर थाने में दर्ज हत्या के मामले में वांछित हत्यारे को किया गिरफ्तार
— Delhi Police (@DelhiPolice) October 22, 2025
इंस्पेक्टर सुभाष चंद व इंस्पेक्टर कमलेश कुमार के नेतृत्व में पुलिस टीम ने द्वारका सेक्टर 3 इलाके में अपराधी को घेर लिया
भागने के प्रयास में अपराधी ने पुलिस… pic.twitter.com/sSQ8Dxiwhb
बिहार महागठबंधन में सीट बंटवारे का संकट, कांग्रेस ने उतारा चाणक्य , तेजस्वी ने दिखाया स्वैग
वेलिंगटन में आंधी का कहर: महिला हवा में उड़ी, बाल-बाल बची
क्या संजू सैमसन IPL 2026 में RCB का हिस्सा होंगे? वायरल तस्वीर ने मचाई खलबली
ताज होटल में पालथी मारकर बैठना गुनाह? सोशल मीडिया पर छिड़ी बहस
दिल्ली की जहरीली हवा: मंत्रियों के लिए लाखों के एयर प्यूरीफायर, जनता बेहाल
भारत की गोद में तालिबान कहने पर काबुल भड़का, दिल्ली से रिश्ते और मजबूत करेगा
दूसरी मंजिल से गिरा बच्चा! देवदूत बनकर आया शख्स और बचा ली जान
बिहार चुनाव 2025: तेजस्वी का आरोप - सरकार कर रही मेरे संकल्पों की नकल, जीविका दीदियों का हुआ सबसे बड़ा शोषण
रेल मंत्री का अचानक दौरा: स्टेशनों पर भीड़, यात्रियों से बातचीत और उठाए गए कदम
नीरज चोपड़ा बने लेफ्टिनेंट कर्नल, रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने दी मानद उपाधि