बिहार में दरभंगा जिले की अलीनगर सीट से बीजेपी उम्मीदवार मैथिली ठाकुर की एक तस्वीर सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रही है. इस तस्वीर में मैथिली ठाकुर को पूर्व बीजेपी नेता स्वामी चिन्मयानंद और मंदसौर के विवादास्पद वीडियो से चर्चा में आए नेता मनोहर लाल धाकड़ के साथ दिखाया गया है. तस्वीर में मैथिली बीजेपी का पटका पहने हाथ जोड़े हुए नजर आ रही हैं. दावा किया जा रहा है कि स्वामी चिन्मयानंद और मनोहर लाल धाकड़ बिहार जाकर मैथिली ठाकुर के लिए चुनाव प्रचार कर रहे हैं.
सोशल मीडिया पर यह तस्वीर तेजी से फैल गई, जिसके बाद कई लोगों ने मैथिली ठाकुर के बारे में आपत्तिजनक टिप्पणियां भी कीं.
जांच करने पर पता चला कि यह तस्वीर एडिटेड है. असली तस्वीर 14 अक्टूबर की है, जब मैथिली ठाकुर ने पटना में बीजेपी की सदस्यता ली थी. उस असली तस्वीर में उनके साथ बिहार बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष दिलीप जायसवाल और प्रदेश मीडिया सह प्रभारी अमित प्रकाश बबलू मौजूद थे.
जब वायरल फोटो को रिवर्स सर्च किया गया, तो वह दैनिक भास्कर के 14 अक्टूबर के इंस्टाग्राम पोस्ट में मिली. इससे स्पष्ट हो गया कि असली फोटो को एडिट करके दिलीप जायसवाल की जगह स्वामी चिन्मयानंद की और अमित प्रकाश बबलू की जगह मनोहरलाल धाकड़ की तस्वीर लगाई गई है.
वास्तविकता यह है कि दिलीप जायसवाल और अमित प्रकाश बबलू दोनों ने ही मैथिली ठाकुर के बीजेपी में शामिल होने के कार्यक्रम की तस्वीरें और वीडियो साझा किए थे.
उल्लेखनीय है कि चिन्मयानंद और धाकड़ दोनों ही विवादों से जुड़े रहे हैं. स्वामी चिन्मयानंद, जो तीन बार बीजेपी सांसद और केंद्र में गृह राज्य मंत्री भी रहे, पर 2019 में एक लॉ कॉलेज की छात्रा ने शोषण और धमकाने का आरोप लगाया था. वहीं, मनोहरलाल धाकड़ एक आपत्तिजनक वीडियो वायरल होने के बाद चर्चा में आए थे, जिसमें वे एक महिला के साथ हाईवे पर दिखाई दिए थे.
*मंदसौर जिले में एक नेता का अपनी महिला मित्र के साथ आपत्तिजनक वीडियो वायरल हुआ है. हालांकि बीजेपी ने इस बात से इनकार किया है कि वह सत्तारूढ़ पार्टी से जुड़ा है. उस व्यक्ति की पहचान उज्जैन में रजिस्टर्ड धाकड़ महासभा के राष्ट्रीय सचिव मनोहरलाल धाकड़ के रूप में हुई है.
— AajTak (@aajtak) May 23, 2025
धाकड़… pic.twitter.com/oisnLqBwUe
दक्षिण अफ्रीका ने पाकिस्तान को रौंदा, पॉइंट्स टेबल में उलटफेर, जानिए भारत की स्थिति!
दरभंगा में हड़कंप: BJP प्रत्याशी जीवेश मिश्रा की गाड़ी जब्त, आचार संहिता उल्लंघन का आरोप
क्या सरफराज खान की अनदेखी धर्म के कारण? मुस्लिम नेताओं के आरोपों से गरमाई सियासत
ताज होटल में पालथी पर विवाद: महिला का आरोप, मैनेजर ने टोका!
मां-बाप या जल्लाद? दंपति ने नवजात को खुले मैदान में छोड़ा, पुलिस ने बचाई जान
बिहार चुनाव 2025: तेजस्वी का आरोप - सरकार कर रही मेरे संकल्पों की नकल, जीविका दीदियों का हुआ सबसे बड़ा शोषण
RJD-कांग्रेस में बनी बात! सीट बंटवारे पर सहमति, जल्द होगी घोषणा!
54 सालों में पहली बार: वेस्टइंडीज ने बांग्लादेश के खिलाफ रचा इतिहास, बनाया अनोखा वर्ल्ड रिकॉर्ड!
बोनस नहीं, सोन पापड़ी! कर्मचारियों का फूटा गुस्सा, कंपनी गेट पर फेंके डिब्बे
उम्मीदवारी रद्द होने पर फूट-फूट कर रोईं RJD नेता श्वेता सुमन, अदालत जाने की बात कही