दरभंगा जिले के जाले विधानसभा क्षेत्र में चुनावी सरगर्मी तेज है, और इसी बीच भारतीय जनता पार्टी (BJP) के प्रत्याशी जीवेश मिश्रा पर आचार संहिता उल्लंघन का गंभीर आरोप लगा है।
जीवेश मिश्रा के नाम पर पंजीकृत एक स्कॉर्पियो गाड़ी में बड़ी संख्या में BJP के चुनाव चिन्ह वाली घड़ियां पाई गईं। आरोप है कि इन घड़ियों को मतदाताओं के बीच बांटा जा रहा था।
यह घटना जाले के मस्का बाजार इलाके में हुई। कांग्रेस प्रत्याशी ऋषि मिश्रा को इस गाड़ी पर संदेह हुआ। उन्होंने स्कॉर्पियो को रोककर तलाशी ली, जिसके बाद यह मामला सामने आया।
स्कॉर्पियो में BJP चिह्न की भारी मात्रा में घड़ियां बरामद हुईं। माना जा रहा है कि इनका इस्तेमाल मतदाताओं को प्रभावित करने के लिए किया जा रहा था।
जाले थाना पुलिस ने तत्काल कार्रवाई करते हुए गाड़ी को जब्त कर लिया है और मामले की गहन जांच शुरू कर दी है।
दरभंगा जिले का जाले विधानसभा क्षेत्र एक महत्वपूर्ण निर्वाचन क्षेत्र है, जहां हमेशा से कड़ा मुकाबला होता रहा है। BJP ने जीवेश मिश्रा को यहां से अपना उम्मीदवार बनाया है, जबकि कांग्रेस ने ऋषि मिश्रा को टिकट दिया है।
चुनाव आयोग द्वारा लागू आदर्श आचार संहिता के अनुसार, कोई भी प्रत्याशी या पार्टी मतदाताओं को किसी भी प्रकार का उपहार, पैसा या अन्य प्रलोभन देकर प्रभावित नहीं कर सकती। ऐसा करने पर सख्त कानूनी कार्रवाई का प्रावधान है, जिसमें नामांकन रद्द होने से लेकर जेल तक की सजा शामिल है।
कांग्रेस प्रत्याशी ऋषि मिश्रा ने घटना के बाद मीडिया से कहा कि BJP लोकतंत्र को खरीदने की कोशिश कर रही है। उन्होंने घड़ियों के वितरण को मतदाताओं को प्रभावित करने की कोशिश बताते हुए निर्वाचन आयोग से निष्पक्ष जांच की मांग की है।
जाले थाना की पुलिस ने गाड़ी में मौजूद सभी सामग्री को कब्जे में लेकर जांच शुरू कर दी है। पुलिस यह भी पता लगाने की कोशिश कर रही है कि क्या घड़ियों के वितरण में और लोग भी शामिल थे।
निर्वाचन आयोग भी इस मामले को लेकर सतर्क हो गया है। आयोग ने संकेत दिए हैं कि यदि जांच में आरोप सही पाए जाते हैं तो कड़ी कार्रवाई की जाएगी।
*देखिए कैसे जाले विधानसभा से भाजपा प्रत्याशी जीवेश मिश्रा खुलेआम अपनी गाड़ी से साड़ी, घड़ी और पैसा बांट रहे हैं।
— Bihar Congress (@INCBihar) October 21, 2025
ये सब कुछ चुनाव आयोग की जानकारी में, और उनकी स्वीकृत गाड़ी से हो रहा है।
क्या यही है आदर्श चुनाव?
क्या यही है लेवल प्लेइंग फील्ड? pic.twitter.com/q9B9aKgmIX
जहरीली हवा में घुट रहा दिल्ली, मंत्रियों के लिए लाखों के एयर प्यूरीफायर
देवी लक्ष्मी की पूजा करने से कोई अमीर बन जाता तो... स्वामी प्रसाद मौर्य ने लक्ष्मी पूजा पर उठाए सवाल
बाल-बाल बचीं राष्ट्रपति मुर्मु! हेलीकॉप्टर लैंडिंग के दौरान बड़ा हादसा, सुरक्षा में चूक
क्या दिल्ली में छठ पर्व पर मिलेगी डेढ़ दिन की छुट्टी?
नीतीश कुमार ने महिला प्रत्याशी को मंच पर पहना दी माला, मचा बवाल!
नोबेल नहीं, ट्रंप को मिला शांति वास्तुकार पुरस्कार
क्या गौतम गंभीर यशस्वी जायसवाल को देंगे मौका? लेग-स्पिन गेंदबाजी से मचा रहे धमाल!
दिवाली बोनस की जगह सोन पापड़ी: कर्मचारियों ने फैक्ट्री गेट पर ही दे मारा!
दिल्ली के प्रदूषण पर AAP और बीजेपी में घमासान: सिरसा के बयान पर भारद्वाज का पलटवार
27 साल बाद दिल्ली में भव्य छठ पूजा का आयोजन: मंत्री ने बताया तैयारी की पूरी जानकारी