बिहार में विधानसभा चुनाव 2025 के नजदीक आते ही मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने एक बड़ा चुनावी वादा किया है। नीतीश कुमार ने कहा है कि अगर एनडीए की सरकार फिर से बनती है, तो अगले पांच सालों में राज्य के एक करोड़ युवाओं को नौकरी दी जाएगी।
मंगलवार को एक जनसभा को संबोधित करते हुए नीतीश कुमार ने अपनी सरकार के रोजगार के रिकॉर्ड और पिछले दो दशकों में बिहार में हुए विकास कार्यों की जानकारी दी। उन्होंने तालियों की गड़गड़ाहट के बीच कहा कि पहले ही 50 लाख युवाओं को सरकारी नौकरी दी जा चुकी है और अब अगले पांच सालों में एक करोड़ और युवाओं को रोजगार मिलेगा।
नीतीश कुमार ने अपने कार्यकाल की तुलना उस दौर से की, जिसे उन्होंने अंधेरे दिन बताया था, जब कानून व्यवस्था और बुनियादी ढांचा बेहद खराब था।
बिहार में विधानसभा चुनाव दो चरणों में 6 और 11 नवंबर 2025 को होंगे और वोटों की गिनती 14 नवंबर को होगी। इन चुनावों में बेरोजगारी, बुनियादी ढांचा और सुशासन जैसे मुद्दे अहम होंगे। माना जा रहा है कि नीतीश कुमार का यह अभियान उनके विकास कार्यों और नए रोजगार के वादे के आसपास ही घूमेगा।
बिहार विधानसभा चुनाव 2025 में राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (NDA) और महागठबंधन (Grand Alliance) के बीच कड़ी टक्कर देखने को मिलेगी। NDA में भारतीय जनता पार्टी (BJP), जनता दल (यूनाइटेड), लोक जनशक्ति पार्टी (रामविलास), हिंदुस्तानी आवाम मोर्चा (सेक्युलर) और राष्ट्रीय लोक मोर्चा शामिल हैं।
वहीं, महागठबंधन का नेतृत्व राष्ट्रीय जनता दल (RJD) कर रहा है, जिसमें कांग्रेस, दीपांकर भट्टाचार्य के नेतृत्व वाली भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी (मार्क्सवादी-लेनिनवादी) (CPI-ML), CPI, CPI (मार्क्सवादी) और मुकेश सहनी की विकासशील इंसान पार्टी (VIP) भी शामिल हैं।
राजनीतिक रणनीतिकार से नेता बने प्रशांत किशोर की जन सुराज पार्टी ने भी इस चुनाव में एक नया मोड़ ला दिया है। उन्होंने सभी 243 विधानसभा सीटों पर उम्मीदवार उतारने की घोषणा की है, जिससे कई सीटों पर त्रिकोणीय मुकाबला होने की संभावना है।
#WATCH | Muzaffarpur | Bihar Chief Minister Nitish Kumar says, ...A total of 50 lakh youth have been given government jobs. We have decided that in the next 5 years we will provide jobs to 1 crore youth... #BiharPolls #BiharAssemblyElections #NitishKumar pic.twitter.com/xaoZKiYCzF
— NewsMobile (@NewsMobileIndia) October 21, 2025
क्या इसलिए मैदान से भागे प्रशांत किशोर? चिराग पासवान ने उठाए सवाल
रील के लिए जानलेवा खेल: जलती पटाखों की लड़ी फेंकने से मचा हड़कंप!
पैरों में बांधे पटाखों की लड़ी, स्टंट करते ही याद आई नानी!
विलियमसन ने चुनी भारत की ऑल टाइम ODI XI, सूर्यकुमार यादव को मौका देकर चौंकाया
ताज होटल में पालथी मारकर खाना गुनाह ! सोशल मीडिया पर छिड़ी बहस, जानिए क्या है मामला
दरभंगा में हड़कंप: BJP प्रत्याशी जीवेश मिश्रा की गाड़ी जब्त, आचार संहिता उल्लंघन का आरोप
प्रशांत किशोर के चुनाव न लड़ने पर चिराग ने उठाए सवाल, महागठबंधन पर भी कसा तंज
जमुई में वोटिंग से पहले AK-47 की मैगजीन बरामद, पुलिस की बड़ी कार्रवाई
ताज होटल में पालथी मारकर बैठना गुनाह? सोशल मीडिया पर छिड़ी बहस
क्या एक साथ न लड़ने वाले 13 करोड़ जनता का नेतृत्व करेंगे?