गोरखपुर के गीडा थाना क्षेत्र के जवाहरचक गांव में युवक की मौत के बाद मंगलवार को जमकर हंगामा हुआ। आक्रोशित परिजनों और ग्रामीणों ने नौसड़ चौराहे पर शव रखकर जाम लगा दिया, जिससे यातायात बुरी तरह प्रभावित हुआ।
मृतक की पहचान हनुमान के रूप में हुई है, जिनकी 4 अक्टूबर को रोशन चौहान और उसके परिजनों ने लाठी-डंडों से हमला करके गंभीर रूप से घायल कर दिया था। लखनऊ पीजीआई में इलाज के दौरान सोमवार शाम उनकी मौत हो गई।
परिजनों का आरोप है कि पुलिस ने आरोपियों को बचाने के लिए मुकदमे में हेराफेरी की। उनकी प्रारंभिक तहरीर में चार से पांच लोगों के नाम थे, लेकिन पुलिस ने केवल एक आरोपी के खिलाफ केस दर्ज किया।
जाम करीब चार घंटे बाद आश्वासन पर खत्म कराया गया, लेकिन शाम में भीड़ एक बार फिर उग्र हो गई और नौसड़ चौकी का घेराव कर लिया। पुलिस पर कार्रवाई न करने का आरोप लगाते हुए उग्र भीड़ ने पुलिस वैन पर ईंट-पत्थर बरसाए, जिससे वैन में बैठी पुलिस टीम बाहर निकलने की हिम्मत नहीं जुटा पाई।
पथराव में एक महिला सिपाही का सिर फट गया, जबकि चार अन्य पुलिसकर्मी भी घायल हुए हैं। घटना की सूचना मिलते ही गीडा, खजनी, बेलीपार, तिवारीपुर सहित कई थानों की फोर्स मौके पर पहुंची और हालात पर काबू पाया जा सका। घटना का वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।
प्रदर्शन और बवाल की वजह से गोरखपुर-लखनऊ और गोरखपुर-वाराणसी मार्ग पर यातायात ठप हो गया था, जिसे बाद में शुरू कराया गया।
मृतक की मां और पत्नी लक्ष्मीना ने पुलिस पर लापरवाही का आरोप लगाते हुए कार्रवाई की मांग की है। उन्होंने कहा कि घटना में चार और आरोपी शामिल थे, जिनकी गिरफ्तारी होनी चाहिए।
परिजनों ने सरकार से 50 लाख रुपये की आर्थिक सहायता, लापरवाह पुलिस वालों पर कार्रवाई, पीड़ित परिवार को पुलिस सुरक्षा और अस्पताल का पूरा खर्च वापस कराने की मांग की है।
एसपी नार्थ जितेंद्र कुमार श्रीवास्तव ने बताया कि पुलिस ने घटना के बाद केस दर्ज कर मुख्य आरोपी को जेल भिजवा दिया था। भीड़ ने कुछ और नाम बताए हैं, जिनका नाम मुकदमे में शामिल कर सरकारी मदद का आश्वासन देकर जाम खत्म कराया गया।
*गोरखपुर में युवक की मौत पर बवाल हो गया है। आक्रोशित लोगों ने पुलिस वैन को घेरकर ईंट-पत्थर बरसाए। पुलिस बाहर निककलने की हिम्मत नहीं कर सकी। नौसड़ चौकी का घेराव कर लोगों ने पथराव किया। घटना में एक महिला सिपाही का सिर फट गया है। इससे चार पुलिस वाले भी चोटिल हुए हैं। pic.twitter.com/XK6Lzwg00A
— yogesh hindustani (@yogeshhindustan) October 21, 2025
मैनपुरी में रॉकेट से लगी दोना-पत्तल गोदाम में भीषण आग, लाखों का नुकसान
तोते ने फर्राटेदार अंग्रेजी बोलकर पुलिस को किया हैरान, वीडियो वायरल
मथुरा में मालगाड़ी के 12 डिब्बे पटरी से उतरे, दिल्ली-आगरा रूट पर ट्रेनों का आवागमन ठप
बिहार चुनाव 2025: क्या फ्रेंडली फाइट से बिगड़ेगा महागठबंधन का खेल?
हिंद-प्रशांत में भारत-जापान का शक्ति प्रदर्शन: INS सह्याद्रि योकोसुका पहुंचा!
क्या संजू सैमसन IPL 2026 में RCB का हिस्सा होंगे? वायरल तस्वीर ने मचाई खलबली
छठ पूजा 2025: बिहार के लिए रेलवे का बड़ा तोहफा, 12,000 विशेष ट्रेनें!
तेजस्वी किनारे, लालू केंद्र में: गठबंधन में सुलह की अंदरूनी कहानी
गहलोत की पहल: बिहार में महागठबंधन की सीटों की लड़ाई खत्म करने की कोशिश!
पैरों में बांधे पटाखों की लड़ी, स्टंट करते ही याद आई नानी!