दिल्ली में दिवाली के बाद वायु प्रदूषण को लेकर राजनीतिक घमासान शुरू हो गया है। पर्यावरण मंत्री मनीष सिंह सिरसा ने इस मुद्दे पर तीखी प्रतिक्रिया व्यक्त की है।
सिरसा ने दावा किया कि दिवाली के बाद प्रदूषण में कोई खास वृद्धि नहीं हुई है। उन्होंने आम आदमी पार्टी (आप) पर जानबूझकर इस मुद्दे को तूल देने का आरोप लगाया। उनका कहना है कि पटाखों से प्रदूषण नहीं हुआ, क्योंकि दिल्ली में सभी ने ग्रीन पटाखे ही फोड़े थे।
पर्यावरण मंत्री ने स्पष्ट रूप से कहा कि दिवाली भाजपा का नहीं, बल्कि सनातन हिंदू धर्म का पर्व है। उन्होंने आरोप लगाया कि कुछ लोग इस पर्व को राजनीतिक रंग देने का प्रयास कर रहे हैं, जो कि गलत है।
सिरसा ने जोर देकर कहा कि प्रदूषण के नाम पर दिवाली जैसे धार्मिक पर्व को बदनाम करने की कोशिश हो रही है। उन्होंने इस साल दिवाली के बाद दिल्ली के वायु गुणवत्ता सूचकांक (AQI) में पिछले सालों की तुलना में कम वृद्धि दर्ज होने का दावा भी किया। उन्होंने आंकड़े पेश करते हुए बताया कि 2020 में दिवाली के बाद PM2.5 का स्तर 414 से बढ़कर 435 हो गया था, जबकि 2021 में यह वृद्धि 80 अंकों तक हुई थी।
सिरसा ने दिवाली के दौरान प्रदूषण बढ़ने की बात करने वालों को औरंगजेब और अकबर का प्रशंसक करार दिया। उन्होंने कहा कि यह बयान सिर्फ कुछ लोगों को खुश करने और हिंदू परंपराओं को नीचा दिखाने के उद्देश्य से दिया गया है।
आप नेता सौरभ भारद्वाज ने पर्यावरण मंत्री के बयान पर पलटवार करते हुए कहा कि यह दिल्ली पुलिस की नाकामी है, जो अवैध पटाखों की बिक्री को रोकने में विफल रही। उन्होंने कहा कि दिल्ली सरकार ने सुप्रीम कोर्ट के आदेशों का पालन करते हुए केवल ग्रीन पटाखों की अनुमति दी थी। आप का दावा है कि सरकार प्रदूषण नियंत्रण को लेकर लगातार काम कर रही है, लेकिन केंद्र के अधीन आने वाली एजेंसियां इस दिशा में लापरवाह हैं।
दिवाली के बाद प्रदूषण के मुद्दे पर राजनीतिक आरोप-प्रत्यारोप का दौर जारी है। भाजपा नेता इसे धार्मिक भावनाओं से जोड़ रहे हैं, जबकि आम आदमी पार्टी इसे प्रशासनिक विफलता बता रही है। इस सियासी जंग में दिल्ली की जनता प्रदूषण से त्रस्त होकर सांस लेने को मजबूर है।
*#WATCH | Delhi Minister Manjinder Singh Sirsa says, Let me tell you that those who are blaming Diwali for this, it is a lie. This is being done only to please some section. The admirers of Aurangzeb and Akbar are saying this; those who had put Tipu Sultan s photo in the Vidhan… https://t.co/VG933mnaj4 pic.twitter.com/LrYZGBEepC
— ANI (@ANI) October 21, 2025
हिंद-प्रशांत में भारत-जापान का शक्ति प्रदर्शन: INS सह्याद्रि योकोसुका पहुंचा!
दिल्ली: दुनिया का सबसे प्रदूषित शहर, चिंताजनक स्तर पर प्रदूषण
हिजाब पहनाने वाले शमखानी की बेटी ने पहनी स्ट्रैपलेस ड्रेस, वायरल वीडियो से मचा बवाल
वायरल: रोशनी कम हुई तो शख्स ने आंख में जड़वा लिया 2 कैरेट का हीरा!
ऑनलाइन कर जल्दी, निकाल: ट्रेन में किन्नर की जबरन वसूली, वीडियो वायरल
गजब आदमी है भाई! नीतीश कुमार के वायरल वीडियो पर तेजस्वी यादव ने घेरा
मुजफ्फरपुर से नीतीश कुमार की चुनावी हुंकार: विकास गिनाया, आरजेडी पर साधा निशाना
सरफराज खान फिर हुए अनदेखे, अगरकर और गंभीर पर फूटा फैंस का गुस्सा
ट्रम्प का धमाका: चीन पर लगेगा 155% टैरिफ!
राहुल जी! जल्दी कर लो शादी, हम मिठाई के ऑर्डर का इंतजार कर रहे हैं...वायरल वीडियो बना चर्चा का विषय