दीपावली के अवसर पर लोकसभा में विपक्ष के नेता राहुल गांधी ने पुरानी दिल्ली की ऐतिहासिक घंटेवाला मिठाई की दुकान का दौरा किया। उन्होंने देशवासियों को दीवाली की शुभकामनाएं दीं और खुद भी इमरती और बेसन के लड्डू बनाने की कोशिश की।
उनके इस दौरे से जुड़ा एक दिलचस्प वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, जिसमें उनकी शादी का ज़िक्र किया गया है।
दुकान पर राहुल गांधी को देखकर मालिक सुशांत जैन बेहद उत्साहित दिखे। वीडियो में सुशांत जैन राहुल गांधी से कहते हैं कि वे उनकी शादी का इंतज़ार कर रहे हैं, ताकि उनकी शादी का ऑर्डर ले सकें।
जैन ने राहुल गांधी से कहा, अपनी शादी की मिठाई भी आप हमसे ही लीजिएगा, बस आप जल्दी से शादी कर लीजिए। दुकान मालिक की यह बात सुनकर राहुल गांधी मुस्कुराते हुए दिखे।
सुशांत जैन ने राहुल गांधी को यह भी बताया कि उनकी दुकान ने उनकी दादी (पूर्व प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी), पिता (पूर्व प्रधानमंत्री राजीव गांधी) और परिवार के अन्य सदस्यों को भी मिठाइयाँ सप्लाई की हैं।
कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने इस दौरे का वीडियो X पर पोस्ट किया। उन्होंने लिखा, दीपावली की असली मिठास न केवल थाली में है, बल्कि रिश्तों और समुदाय में भी है।
उन्होंने आगे बताया कि उन्होंने पुरानी दिल्ली की प्रसिद्ध और ऐतिहासिक घंटेवाला मिठाई की दुकान पर इमरती और बेसन के लड्डू बनाने की कोशिश की। राहुल गांधी ने दुकान की तारीफ करते हुए कहा कि इस सदियों पुरानी, प्रतिष्ठित दुकान की मिठास आज भी वही है – शुद्ध, पारंपरिक और दिल को छूने वाली।
पुरानी दिल्ली की मशहूर और ऐतिहासिक घंटेवाला मिठाइयों की दुकान पर इमरती और बेसन के लड्डू बनाने में हाथ आज़माया।
— Rahul Gandhi (@RahulGandhi) October 20, 2025
सदियों पुरानी इस प्रतिष्ठित दुकान की मिठास आज भी वही है - ख़ालिस, पारंपरिक और दिल को छू लेने वाली।
दीपावली की असली मिठास सिर्फ़ थाली में नहीं, बल्कि रिश्तों और समाज… pic.twitter.com/bVWwa2aetJ
हिजाब पहनाने वाले शमखानी की बेटी ने पहनी स्ट्रैपलेस ड्रेस, वायरल वीडियो से मचा बवाल
दिवाली के बाद दिल्ली बनी दुनिया का सबसे प्रदूषित शहर, NCR गैस चैंबर में तब्दील
छोटे कपड़ों पर ज़हर उगलते ज़ाकिर नाइक, यौन उत्पीड़न के लिए महिलाओं को ठहराया ज़िम्मेदार
बेंगलुरु इंफ्रास्ट्रक्चर विवाद के बीच किरण मजूमदार ने डीके शिवकुमार से की मुलाकात
क्या एक साथ न लड़ने वाले 13 करोड़ जनता का नेतृत्व करेंगे?
बिहार: गया में दिनदहाड़े युवक की गोली मारकर हत्या, लाइव वीडियो आया सामने
दूसरी मंजिल से गिरा बच्चा! देवदूत बनकर आया शख्स और बचा ली जान
गूंगे पिता की आवाज बनी बेटी, प्यार देख पिघला लोगों का दिल!
ट्रंप ने ऑस्ट्रेलियाई राजदूत को किया सार्वजनिक रूप से अपमानित, कहा - मैं तुम्हें कतई पसंद नहीं करता!
हेयर स्ट्रेटनर में बाल फंसे, हथौड़े से तोड़कर बचाई जान!