बिहार विधानसभा चुनाव के लिए मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने मुजफ्फरपुर से अपने चुनावी प्रचार अभियान की शुरुआत की। उन्होंने महागठबंधन पर जमकर निशाना साधा और अपने कार्यकाल में किए गए विकास कार्यों को गिनाया।
नीतीश कुमार ने आरजेडी के शासनकाल में बिहार में विकास न होने और अव्यवस्था पर प्रहार करते हुए कहा कि आज बिहार विकास के रास्ते पर चल रहा है। उन्होंने केंद्र सरकार से मिल रहे सहयोग की भी बात कही। उन्होंने प्रदेश में अपराध के आंकड़े कम होने पर भी जोर दिया।
मुख्यमंत्री ने कहा कि पहले बिहार में न बिजली थी, न सड़क, और न ही स्वास्थ्य सुविधाओं की ठीक व्यवस्था थी। हर तरफ बदहाली का आलम था और सब कुछ अव्यवस्थित था। आज हालात पूरी तरह बदल चुके हैं। अब राज्य में अमन-चैन और विकास का माहौल है।
नीतीश कुमार ने कहा कि उनकी सरकार ने शुरुआत में दस लाख सरकारी नौकरियों और दस लाख रोजगार देने का वादा किया था, जिसे बढ़ाकर अब चालीस लाख रोजगार तक पहुंचा दिया गया है। उन्होंने बताया कि अब तक कुल मिलाकर पचास लाख लोगों को नौकरी और रोजगार का अवसर मिला है। सरकार का लक्ष्य आगे एक करोड़ और नौकरियां देने का है, ताकि हर युवा को काम और बेहतर भविष्य मिल सके।
उन्होंने केंद्र सरकार की तारीफ करते हुए कहा कि बिहार के विकास में केंद्र सरकार से पूरा सहयोग मिल रहा है। इसके लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को हृदय से नमन। उन्होंने जनता से लालू यादव परिवार और महागठबंधन पर निशाना साधते हुए कहा कि पहले की तरह गड़बड़ी करने वालों के बहकावे में न आएं।
नीतीश कुमार ने एनडीए के साथ अपनी एकजुटता का आह्वान करते हुए कहा कि हम पहले भी एनडीए के साथ थे और आगे भी हमेशा उनके साथ रहेंगे। उन्होंने कहा कि हमारा महिलाओं के सशक्तिकरण और उनके विकास के लिए लगातार काम किया है।
आरजेडी और कांग्रेस के परिवारवाद पर निशाना साधते हुए उन्होंने कहा कि हमारा उद्देश्य किसी एक परिवार की नहीं, बल्कि पूरे समाज और राज्य के हित में काम करना है। इसके विपरीत, लालू प्रसाद यादव ने जब खुद पद छोड़ा तो अपनी पत्नी को मुख्यमंत्री बना दिया। 2005 से पहले बिहार में अपराध का बोलबाला था, लेकिन अब राज्य में कानून का राज स्थापित हो चुका है।
अगले दो सप्ताह में नीतीश कुमार प्रदेश के अलग-अलग हिस्सों में कई चुनावी रैलियां करने वाले हैं।
*#WATCH | Muzaffarpur | Bihar Chief Minister Nitish Kumar says, ...A total of 50 lakh youth have been given government jobs. We have decided that in the next 5 years we will provide jobs to 1 crore youth... pic.twitter.com/wEKtOynmoU
— ANI (@ANI) October 21, 2025
स्मॉग से बेहाल दिल्ली: हम जी नहीं रहे, बस सांस ले रहे हैं
दिवाली के बाद दिल्ली की हवा जहरीली, मॉर्निंग वॉक से बचने की सलाह
मौत को छूकर निकल गए बुजुर्ग, ट्रेन के सामने से ऐसे बची जान!
दीपावली पर प्रो कबड्डी लीग में छाया मातम, 19 वर्षीय खिलाड़ी समेत 2 की मौत
असरानी का अंतिम संस्कार: गिनती के लोग, पूरी हुई आखिरी ख्वाहिश
क्रिकेट में अनोखा रिकॉर्ड: वेस्टइंडीज ने पहली बार 5 स्पिनरों से करवाए पूरे 50 ओवर!
कांग्रेस की चौथी सूची जारी: तीन मुस्लिम उम्मीदवारों को टिकट, अब तक 60 घोषित
गजब आदमी है भाई! नीतीश कुमार के वायरल वीडियो पर तेजस्वी यादव ने घेरा
छोटे कपड़ों पर ज़हर उगलते ज़ाकिर नाइक, यौन उत्पीड़न के लिए महिलाओं को ठहराया ज़िम्मेदार
रांची: रेस्टोरेंट मालिक हत्याकांड - तीन गिरफ्तार, मुठभेड़ में मुख्य आरोपी घायल