दिवाली के बाद दिल्ली और एनसीआर की हवा जहरीली हो गई है। आसमान धुंध की मोटी चादर में लिपटा हुआ है।
मंगलवार सुबह राजधानी धुएं और स्मॉग में डूबी हुई थी। लोगों का कहना है कि विजिबिलिटी इतनी खराब थी कि इंडिया गेट और कर्तव्य पथ जैसे इलाके भी धुंध में गायब हो गए।
प्रदूषण के स्तर में अचानक उछाल आया है। दिल्ली के 37 में से 34 मॉनिटरिंग स्टेशनों ने हवा को रेड जोन यानी बेहद खराब से गंभीर श्रेणी में दर्ज किया है।
दिल्ली में बढ़ते प्रदूषण का असर सोशल मीडिया पर भी दिखाई दे रहा है। लोग अपनी नाराजगी व्यक्त कर रहे हैं। एक यूजर ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X पर लिखा कि दिल्ली का आसमान आज धुएं से भरा है, रोशनी भी धुंध में खो गई है।
एक अन्य यूजर ने लिखा कि दिल्ली में साफ हवा अब एक लग्जरी बन चुकी है। हम एक गैस चैंबर में जी रहे हैं। एक और यूजर ने तंज कसते हुए कहा कि दिल्ली की हवा कोहरा नहीं, जहर है। AQI हद से पार जा चुका है। हम जी नहीं रहे, बस सांस ले रहे हैं।
कुछ लोगों ने आंखों और गले में जलन की शिकायत की है। कुछ इलाकों में AQI 1000 तक पहुंच गया है, लेकिन लोगों का कहना है कि किसी को परवाह नहीं है।
केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड (CPCB) के अनुसार मंगलवार सुबह 6:05 बजे दिल्ली का औसत AQI 347 दर्ज किया गया, जो बेहद खराब श्रेणी में आता है। सोमवार शाम 4 बजे तक यह 345 था। CPCB के मुताबिक AQI 301-400 बेहद खराब और 401-500 गंभीर श्रेणी में गिना जाता है।
दिल्ली के आसपास के शहरों में भी हवा में जहर घुला हुआ है। नोएडा का AQI 324 और गाज़ियाबाद का 326 रहा, दोनों ही बहुत खराब श्रेणी में हैं।
आयोग (CAQM) ने रविवार को ही दिल्ली-एनसीआर में ग्रेडेड रिस्पॉन्स एक्शन प्लान (GRAP) के स्टेज-II को लागू कर दिया था।
सुप्रीम कोर्ट ने दिवाली से पहले ग्रीन पटाखों की बिक्री और सीमित समय में उपयोग की अनुमति दी थी, लेकिन नतीजा फिर भी वही रहा। दिवाली की रात की चमक के बाद दिल्ली एक बार फिर ज़हरीली हवा के कुहासे में घुटती नजर आई।
*Delhi’s air isn’t fog — it’s smog. AQI beyond limits. We’re gasping, not living. 💨 #DelhiPollution #AQICrisis pic.twitter.com/XroKr4BlRL
— Dhruv (@dhruvsingh236) October 20, 2025
आयरलैंड में आक्रोश: 10 साल की बच्ची से दुष्कर्म के बाद भड़की हिंसा, पुलिस हेलिकॉप्टर पर लेजर से हमला
रेल मंत्री का अचानक दौरा: स्टेशनों पर भीड़, यात्रियों से बातचीत और उठाए गए कदम
मध्य प्रदेश में सांपों की अदालत: नाग देवता स्वयं देते हैं गवाही!
OMG! ऐतिहासिक अभियान LIVE: भारत में पहली बार हेलीकॉप्टर से काले हिरणों का स्थानांतरण!
सम्राट, तेजस्वी समेत 14 मंत्रियों की किस्मत EVM में होगी कैद, पहले चरण में 121 सीटों पर मतदान
उदयपुर अस्पताल में नवजातों की अदला-बदली! डीएनए जांच की मांग पर पहुंचा मामला पुलिस तक
उम्मीदवारी रद्द होने पर फूट-फूट कर रोईं RJD नेता श्वेता सुमन, अदालत जाने की बात कही
टेक्नोलॉजी ने दी नई जिंदगी: 10 साल बाद अपने पैरों पर खड़ी हुई महिला!
पैरों में बांधे पटाखों की लड़ी, स्टंट करते ही याद आई नानी!
क्या माला पहनाने पर छिड़ेगा नया विवाद? सीएम नीतीश कुमार का वीडियो वायरल