बिहार विधानसभा चुनाव का प्रचार चरम पर है। हर सीट पर बड़े नेताओं का दौरा हो रहा है। नामांकन और प्रचार के दौरान कई वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे हैं। मुजफ्फरपुर से मंगलवार को एक ऐसा ही वीडियो सामने आया, जिसके केंद्र में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार हैं।
दरअसल, सीएम नीतीश कुमार मुजफ्फरपुर की औराई सीट से बीजेपी प्रत्याशी रमा निषाद के समर्थन में एक जनसभा को संबोधित करने पहुंचे थे। सभा को संबोधित करने के बाद जब वे प्रत्याशी को माला पहनाने लगे, तो जदयू नेता और मंत्री संजय झा ने उन्हें ऐसा करने से रोका, क्योंकि सामने प्रत्याशी महिला थीं।
हालांकि, बाद में महिला प्रत्याशी ने खुद गर्दन झुका ली, जिसके बाद सीएम नीतीश कुमार ने उन्हें माला पहनाई। माला पहनाने के बाद सीएम को यह कहते हुए सुना गया, ई गजब आदमी है भाई... माना जा रहा है कि सीएम यह बात संजय झा के लिए कह रहे थे।
अब नीतीश कुमार के इस वीडियो को लेकर राजद ने सोशल मीडिया पर तंज कसा है।
इस दौरान सीएम नीतीश कुमार ने यह भी कहा कि महिलाओं के लिए जितना उन्होंने किया, उतना किसी और ने नहीं किया। उन्होंने कहा कि पिछले सात सालों में उन्होंने महिलाओं के लिए जो किया है, वह किसी और ने नहीं किया। कुछ लोगों को सिर्फ अपनी पत्नियों या अपने परिवारों की चिंता थी।
मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के इस वीडियो को सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर पोस्ट करते हुए राजद नेता तेजस्वी यादव ने तंज कसा है। तेजस्वी ने वीडियो के कैप्शन में लिखा, ई गजब आदमी है भाई!!! मुख्यमंत्री जी अगर स्वस्थ हैं तो लिखा हुआ भाषण पढ़ ऐसी हरकतें क्यों कर रहे हैं?
वहीं, सोशल मीडिया पर कई लोग इस वीडियो को शेयर करते हुए यह भी कह रहे हैं कि आखिर सीएम को सार्वजनिक मंच से क्या करना है, क्या नहीं करना है, यह कौन समझा रहा है।
*ई गजब आदमी है भाई!!! 😀
— Tejashwi Yadav (@yadavtejashwi) October 21, 2025
मुख्यमंत्री जी अगर स्वस्थ है तो लिखा हुआ भाषण पढ़ ऐसी हरकतें क्यों कर रहे है? #Bihar pic.twitter.com/Xhit9l37Ib
पाकिस्तान की बढ़ेगी बेचैनी, भारत रूस से करेगा 10,000 करोड़ का बड़ा मिसाइल सौदा!
ई गजब आदमी है भाई! नीतीश कुमार ने बीजेपी उम्मीदवार को मंच पर पहनाई माला, तेजस्वी ने कसा तंज
मेरठ में मंत्री के करीबियों की गुंडागर्दी! छात्रों से सड़क पर नाक रगड़वाई, पुलिस रही खामोश?
वायरल वीडियो: हेयर स्ट्रेटनर बालों में फंसा, हथौड़े से तोड़ना पड़ा!
मांझी का महागठबंधन पर तंज: मौका मिलने पर सरकार बनाने में भी करेंगे दखलअंदाजी
दिवाली पर जमकर बरसे बादल! नांदेड़ में ऑरेंज अलर्ट, विदर्भ में भारी बारिश की चेतावनी
सरफराज खान फिर हुए अनदेखे, अगरकर और गंभीर पर फूटा फैंस का गुस्सा
टेक्नोलॉजी ने दी नई जिंदगी: 10 साल बाद अपने पैरों पर खड़ी हुई महिला!
मौत को छूकर लौटे बुजुर्ग: चलती ट्रेन के सामने से बाल-बाल बची जान!
लखनऊ: दलित बुजुर्ग को पेशाब चटवाने का मामला गरमाया, सपा नेताओं ने की मुलाकात, चंद्रशेखर ने कहा- दलित विरोधी मानसिकता