जम्मू-कश्मीर की दो रिक्त विधानसभा सीटों के उपचुनावों को लेकर राजनीतिक सरगर्मी तेज हो गई है। बडगाम और नगरोटा में होने वाले चुनावों के लिए सभी दल अपनी तैयारियों में जुटे हैं।
आज, नेशनल कॉन्फ्रेंस (एनसी), पीपुल्स डेमोक्रेटिक पार्टी (पीडीपी) और भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) सहित प्रमुख राजनीतिक दलों के उम्मीदवारों ने बडगाम सीट के लिए अपने नामांकन पत्र दाखिल किए। सोमवार उम्मीदवारों के लिए नामांकन दाखिल करने का अंतिम दिन था।
नामांकन के अंतिम दिन हर दल के समर्थक भारी तादाद में नजर आए।
नेशनल कॉन्फ्रेंस के उम्मीदवार आगा सैयद महमूद ने मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला के साथ नामांकन दाखिल किया, जबकि पीडीपी के उम्मीदवार आगा सैयद मुंतज़िर मेहदी के साथ विधायक वहीद रहमान पर्रा और अन्य पार्टी के वरिष्ठ नेता थे। बीजेपी उम्मीदवार आगा सैयद मोहसिन ने भी आज अपना नामांकन दाखिल किया। उनके साथ एलओपी सुनील शर्मा भी थे।
नामांकन दाखिल करने के बाद मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला ने कहा कि नेशनल कॉन्फ्रेंस और पूरी पार्टी आगा महमूद के साथ खड़ी है। उन्होंने उम्मीद जताई कि आगा महमूद जम्मू-कश्मीर विधानसभा में बडगाम के लोगों का सफलतापूर्वक प्रतिनिधित्व करेंगे।
बडगाम विधानसभा क्षेत्र से पीडीपी के उम्मीदवार आगा मुंतज़िर ने बडगाम के उपायुक्त कार्यालय में अपना नामांकन पत्र दाखिल किया। उनके साथ वरिष्ठ पीडीपी नेता और पूर्व मंत्री गुलाम नबी हंजूरा, पार्टी नेता वहीदुर्रहमान पारा और पीडीपी के जिला अध्यक्ष यासीन भट भी मौजूद थे।
नामांकन दाखिल करने के बाद आगा मुंतज़िर ने कहा कि पीडीपी का एजेंडा जम्मू-कश्मीर के लोगों के लिए शांति, प्रगति और राजनीतिक सम्मान पर केंद्रित है। उन्होंने कहा कि वह जनता की आवाज को बहाल करने और जवाबदेह शासन सुनिश्चित करने के लिए चुनाव लड़ रहे हैं। गुलाम नबी हंजूरा ने कहा कि पीडीपी लोकतंत्र में विश्वास रखती है और समाज के हर वर्ग की आकांक्षाओं को पूरा करने के लिए प्रतिबद्ध है।
बडगाम उपचुनाव 11 नवंबर को होंगे, जबकि मतगणना 14 नवंबर को होगी। 2024 के विधानसभा चुनावों के बाद मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला द्वारा बडगाम सीट खाली करने और अपने पारंपरिक गढ़ गांदरबल को बरकरार रखने के बाद यह उपचुनाव आवश्यक हो गया था।
इस बार आम आदमी पार्टी ने बडगाम से महिला प्रत्याशी दीबा खान को खड़ा किया है। वहीं जम्मू कश्मीर अपनी पार्टी से निकाले गए मुंतज़िर मोहिउद्दीन एक निर्दलीय उम्मीदवार के तौर पर चुनाव लड़ रहे हैं।
बडगाम सीट पर आमतौर पर नेशनल कॉन्फ्रेंस का कब्जा रहा है। यह देखना दिलचस्प होगा कि क्या यहां के लोग अभी भी उमर अब्दुल्ला के साथ हैं या उनके द्वारा यह सीट छोड़ कर जाने से आहत हैं।
*#WATCH | Budgam | J&K CM Omar Abdullah says, From the National Conference, Agha Mehmood filed his nomination papers for the Budgam by-election today. The entire organisation stands behind Agha Mehmood. From today, we will present our message to the people of Budgam and hope that… pic.twitter.com/QsYCaqEcEU
— ANI (@ANI) October 20, 2025
राज ठाकरे के फर्जी वोटर आरोप पर किरीट सोमैया का पलटवार: गिनाई पुरानी जीत!
गरीब बच्चों संग दिल्ली बीजेपी चीफ ने मनाई दिवाली, दिखाई फिल्म और किया भोजन
लूव्र म्यूजियम: 7 मिनट, 8 बेशकीमती गहने - अंदर की कहानी!
क्या मुकेश सहनी ने तेजस्वी यादव को घमंडी कहा? वायरल वीडियो का सच!
रजनीकांत की दिवाली धमाका: जेलर 2 के BTS वीडियो ने मचाया तहलका!
इसके बिना अधूरी है दिवाली! हॉस्टल का रॉकेट वॉर वीडियो फिर वायरल, देखकर रह जाएंगे दंग
गुरुग्राम के वेयरहाउस में भीषण आग, इलाके में हड़कंप
मशहूर अभिनेता असरानी का निधन, 84 साल की उम्र में ली अंतिम सांस
INS विक्रांत पर दिवाली: PM मोदी का खास रिश्ता, 2022 में सौंपा, 2025 में मनाई दिवाली
17 साल का इंतज़ार ख़त्म, फाइनल में हारकर भी तन्वी शर्मा ने रचा इतिहास